पाथेय कण राजस्थान की एक लोकप्रिय पत्रिका है
पाथेय कण राजस्थान की एक लोकप्रिय पत्रिका है
रेवदर। रेवदर कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर में मंगलवार, 28 जनवरी को खण्ड स्तरीय पाथेय कण पाठक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न गांवों से पाठक पधारे। सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जालौर विभाग के विभाग कार्यवाह दिनेश कुमार झाड़ोली ने कहा, पाथेय कण राष्ट्र जागरण का कार्य करने वाली पाक्षिक पत्रिका है। समाज के समसामयिक विषयों को लेकर पाथेय कण सचेत है। समरसता का विषय हो या जन जागरण का पत्रिका में उन्हें प्रमुखता से स्थान मिलता है। पाथेय कण नागरिकों के बीच राष्ट्रहित व समाज एकता का जागरण करने वाली राजस्थान की एक लोकप्रिय पत्रिका है।
सम्मेलन में जागरूक पाठकों ने पत्रिका में छपे विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की।
कार्यक्रम में रेवदर खण्ड के प्रबुद्धजन व पाथेय कण के पाठक उपस्थित रहे।