प्रतापगढ़: दशहरा मैदान भूमि वक्फ बोर्ड को आवंटित करने पर सर्व हिन्दू समाज में रोष

प्रतापगढ़: दशहरा मैदान भूमि वक्फ बोर्ड को आवंटित करने पर सर्व हिन्दू समाज में रोष
प्रतापगढ़। शहर के दशहरा मैदान की भूमि वक्फ बोर्ड व खानशेद खान के नाम आवंटित करने से सर्व हिन्दू समाज में रोष है। हिन्दू समाज ने इस आवंटन को हिन्दू आस्था के विरुद्ध बताते हुए सोमवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में लोग प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। ज्ञापन में बताया गया कि दशहरा मैदान शहर की प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र है। इस मैदान के पास जैन तीर्थ, परसाई देश्वर महादेव मंदिर, कुंडलपुर, रामाद्वारा श्री हनुमान मंदिर सहित कई धार्मिक स्थल स्थित हैं। इसके अलावा, मेलों और त्योहारों के दौरान पार्किंग की व्यवस्था भी इसी मैदान में की जाती है। सर्व हिन्दू समाज का आरोप है कि प्रशासन ने नियमों की अनदेखी करते हुए 12 हजार वर्ग फीट से अधिक जमीन खानशेद खान पुत्र शेरआलम निवासी अखेपुर के नाम आवंटित कर दी।
पूर्व में इस क्षेत्र में खसरा संख्या 538 में 6 आरी जमीन मस्जिद के नाम थी। अब खसरा संख्या 3167/537 में 30 आरी बंजर जमीन, खसरा संख्या 3169/536 में 10 आरी चरनोट जमीन, खसरा संख्या 534 में 15 आरी बंजर जमीन यानी कुल 55 आरी जमीन गैरकानूनी तरीके से वक्फ बोर्ड के नाम पर दर्ज कर दी गई है।
हिन्दू संगठनों का आरोप है कि यह आवंटन तुष्टिकरण की नीति के अंतर्गत किया गया है। इससे सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो सकता है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि सात दिनों के अंदर इस आवंटन को रद्द नहीं किया गया, तो हिन्दू समाज उग्र आंदोलन करेगा। सर्व हिन्दू समाज का कहना है कि दशहरा मैदान को फिर से सार्वजनिक स्थल के रूप में दर्ज किया जाए, ताकि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में बाधा न आए। प्रशासन की ओर से इस मुद्दे पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। सर्व हिन्दू समाज प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की आशा कर रहा है।