रामाभिषेकम उत्सव में कैलाश खेर की भजन प्रस्तुति पर झूम उठे जयपुरवासी
रामाभिषेकम उत्सव में कैलाश खेर की भजन प्रस्तुति पर झूम उठे जयपुरवासी
- उत्सव के बीच हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
जयपुर। रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल के सामने ‘रामाभिषेकम’ उत्सव एवं विशाल आरती का आयोजन किया गया। अयोध्या में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से 7 दिन पूर्व एक विशाल धार्मिक आयोजन में प्रसिद्ध भक्ति संगीत गायक कलाकार कैलाश खेर ने मधुर भजनों से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। भजनों के बीच—बीच में रामनाम के जयकारे भी लगे। सभी में 22 जनवरी को होने जा रहे भव्य आयोजन को लेकर बेहद उत्साह था।
इस अवसर पर प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप विग्रह का मंगलाचरण के साथ अभिषेक किया गया। इसके पश्चात साधु संतों के सानिध्य में महाआरती उतारी गई। संत अमरनाथ महाराज ने यहां उपस्थित लोगों के बीच सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ भी करवाया।
सबके मन में राम, तन में राम, रोम रोम में राम ऐसे हैं ये #सबकेराम
सबके मन में राम, तन में राम, रोम रोम में राम