छोटी काशी में मनेगा रामोत्सव, दीपदान के साथ भव्य रोशनी से सजेंगे मंदिर
छोटी काशी में मनेगा रामोत्सव, दीपदान के साथ भव्य रोशनी से सजेंगे मंदिर
जयपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। इसी कड़ी में छोटी काशी को भी अवध नगरी की तरह सजाया जाएगा। जगह-जगह रंगोली व फूलों से सजावट की जाएगी। दीप प्रज्जवलित कर शाम को महाआरती होगी। मंदिरों में भी विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। कहीं पर अखंड सुंदरकांड के पाठ होंगे तो कहीं सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ। पूरे जयपुर में भव्य आकर्षक रोशनी के साथ दीपदान कार्यक्रम भी होगा। इस संबंध में जयपुर के प्रमुख मंदिरों के संत-महंतों ने जयपुरवासियों से आयोजन में सम्मिलित होने का आह्वान किया है। मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि मंदिर की सजावट के लिए कई तरह की जगमगाती रोशनी की व्यवस्था की गई है। इस भव्य रोशनी से मंदिर को सजाया जाएगा। इसके अलावा देवस्थान विभाग के साथ चांदनी चौक, सिटी पैलेस के बाहर आतिशबाजी की जाएगी। सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
सरयू और गंगोत्री के जल से अभिषेक
नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बीएम शर्मा ने बताया कि खोले के हनुमान जी मंदिर में सुबह साढ़े सात बजे शिखर पर विराजमान सियारामजी महाराज के मंदिर में प्रभु श्री राम व चारों भाइयों का सरयू और गंगोत्री जल से अभिषेक कराया जाएगा। तत्पश्चात पोशाक धारण कराई जाएगी। साढ़े गयारह बजे प्रभु श्री को छप्पन भोग लगाया जाएगा। सुबह दस बजे से ढाई बजे तक विभिन्न विद्वानों द्वारा मंत्रोच्चार व राम जी की चौपाइयों का गायन किया जाएगा। इसी के साथ महिलाओं द्वारा बधाई व भक्तिगान होगा। शाम छह बजे 1100 दीपक प्रज्जवलित कर रोशनी की जाएगी। इसके बाद शाम को सात बजे सामूहिक सुंदरकांड के पाठ होंगे। घाट के बालाजी मंदिर में 2100 दीपों से आरती की जाएगी। गोविंद देव जी मंदिर में संध्या झांकी के साथ ही 3100 दीपकों से मंदिर को सजाया जाएगा। वहीं काले हनुमान जी मंदिर के पं.योगेश शर्मा ने बताया कि 21 जनवरी की दोपहर तीन बजे सामूहिक सुंदरकांड के पाठ और 22 जनवरी को हनुमान जी व लड्डू गोपाल का प्रात:कालीन पंचामृत अभिषेक कर नई पोशाक धारण कराई जाएगी। इसी के साथ सामूहिक सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इसके पश्चात प्रसादी वितरण कार्यक्रम होगा। मंदिर को रोशनी से सजाया जाएगा। परकोटा के गणेश मंदिर में भी आयोजन होगा। सुबह ग्यारह से शाम छह बजे तक भजन कार्यक्रम होगा। 1008 मोदक अर्पित किए जाएंगे। शाम को 1100 दीपकों से महाआरती होगी। गलता जी भी दीपों की रोशनी से जगमगाएगा।