राष्ट्र सर्वोपरि भाव के साथ काम करें शिक्षक- निम्बाराम

राष्ट्र सर्वोपरि भाव के साथ काम करें शिक्षक- निम्बाराम

राष्ट्र सर्वोपरि भाव के साथ काम करें शिक्षक- निम्बारामराष्ट्र सर्वोपरि भाव के साथ काम करें शिक्षक- निम्बाराम

दौसा, 6 सितम्बर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने कहा कि प्राचीन काल से ही समाज में शिक्षकों का सम्मानजनक स्थान व भूमिका रही है। ऐसे में शिक्षकों का दायित्व बनता है कि वे युवा पीढ़ी को शिक्षा देने के साथ देश व समाज के सामने उपस्थित चुनौतियों से भी अवगत कराएं और राष्ट्र सर्वोपरि के भाव के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि समाज परिवर्तन के लिए हमारी क्या भूमिका है, इस पर सभी को विचार करना चाहिए। देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें… यह भाव हमेशा याद रहना चाहिए। वे गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर दौसा के गेटोलाव रो स्थित आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित आचार्य सम्मान समारोह को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज भी समाज में अनेक विषमताएं हैं। उन्हें दूर करने के लिए राष्ट्रीय विचार का स्मरण रखते हुए समाज के अभावग्रस्त वर्ग के उत्थान हेतु काम करना होगा। हमें राष्ट्र भावना के मूल लक्ष्य को लेकर काम करना है। वर्तमान में अंग्रेजी शिक्षा को लेकर कई तरह की चर्चाएं होती हैं। हमारे प्रदेश में हिन्दी भाषा माध्यम की ही प्रमुखता है। शिक्षा की भाषा अंग्रेजी होने से ही गुणवत्ता आएगी, इस धारणा से बाहर निकलना होगा। वर्तमान में प्रतिस्पर्धा के दौर में नवाचार करने होंगे। विद्या मंदिरों में पढ़ने वाले अनेकों छात्र भी बड़े प्रशासनिक पदों पर हैं। ऐसे में समाज के लोगों को भी आवश्यकता अनुभव होती है कि गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ संस्कार देने वाले विद्यालय होने चाहिए। 

उन्होंने कहा कि युगानुकूल परिवर्तन वर्तमान की आवश्यकता है और यह प्राचीन समय से ही चला आ रहा है। लंबे संघर्ष के बाद देश के लोगों में राष्ट्रीय भाव जागृत तो हुआ, लेकिन नक्सल विचार के लोग आज भी देश विरोधी गतिविधियों में लगे हुए हैं। इसलिए हमें विचार के प्रति दृढ़ता रखते हुए समाज को जोड़ना होगा। 

संघ ने शताब्दी वर्ष में पंच प्रण का आह्वान किया है। सामाजिक समरसता, स्वदेशी, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन व नागरिक कर्तव्य आदि विषय हमें समाज में ले जाने होंगे, इसकी शुरुआत हमें अपने परिवारों से करनी होगी। सभी को राष्ट्र सर्वोपरि के भाव के साथ काम करना होगा। 

कार्यक्रम में शिक्षकों, भामाशाहों व प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्या भारती के प्रान्त मंत्री डॉ. ब्रजमोहन वर्मा, संघ के विभाग सह संघचालक प्यारेलाल मीणा समेत बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *