मिलकपुर में RSS का पथ संचलन, बृसंगपुर के जंगलों में गोकशी मामले में 7 गिरफ्तार

मिलकपुर में RSS का पथ संचलन, बृसंगपुर के जंगलों में गोकशी मामले में 7 गिरफ्तार

मिलकपुर में RSS का पथ संचलन, बृसंगपुर के जंगलों में गोकशी मामले में 7 गिरफ्तारमिलकपुर में RSS का पथ संचलन, बृसंगपुर के जंगलों में गोकशी मामले में 7 गिरफ्तार

अलवर, 21 जनवरी। रविवार को अलावड़ा क्षेत्र के मिलकपुर गांव में गोकशी की घटना के बाद मिलकपुर में 38 गांवों के स्वयंसेवक इकट्ठे हुए और पथ संचलन निकाला। संचलन दोपहर 12 बजे गांव के सरकारी विद्यालय से आरंभ हुआ और गांव की विभिन्न गलियों से होकर पुनः विद्यालय पर समाप्त हुआ।

गांव में गोकशी की घटना को लेकर हिन्दू संगठनों द्वारा जनआक्रोश रैली की घोषणा की गई थी, लेकिन प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी। डीएसपी सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में चार थानों का पुलिस बल गांव में तैनात किया गया, जिससे पूरा गांव पुलिस छावनी में बदल गया। इससे गॉंव में RSS का पथ संचलन तो निकला, लेकिन हिन्दू संगठनों की प्रस्तावित जनआक्रोश रैली नहीं निकाली गई।

हिन्दू संगठनों की बैठक में पुलिस कार्रवाई पर नाराजगी

इससे एक दिन पहले, शनिवार को रामगढ़ बस स्टैंड स्थित आर्य समाज मंदिर में सर्व हिन्दू संगठनों की बैठक हुई। बैठक में गोकशी के मामले में पुलिस की कार्रवाई को अपर्याप्त बताते हुए मुख्य आरोपी बिल्लू खान के परिवार को मुकदमे में शामिल न करने और मिले गोवंश अवशेषों की फोरेंसिक जांच न कराने पर नाराजगी व्यक्त की गई। गांव में संभावित तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी। प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया गया कि पथ संचलन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। आए दिन सामने आ रही गोकशी की घटनाओं से आहत सर्व हिन्दू समाज के संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में बड़े आंदोलन किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है, 7 जनवरी को मिलकपुर गांव की ढाणी निवासी बिल्लू खान ने साथियों के साथ मिलकर एक बेसहारा दो वर्षीय बछड़ा काटा था। पुलिस ने मौके से बछड़े की खाल, अवशेष व जानवर काटने का सामान बिल्लू खान के घर से बरामद किया था। उस पर पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत वध की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन गोवंश की हत्या में शामिल उसके परिवार पर कोई कार्रवाही नहीं की गई। इससे लोगों में रोष है।

किशनगढ़बास के जंगलों में गोकशी मामले में गिरफ्तारी

पुलिस ने किशनगढ़बास क्षेत्र के बृसंगपुर गांव के जंगलों में पिछले दिनों सामने आए गोकशी के मामलों में मोसम उर्फ मुद्दी, अनीश खान, तारून खान, शोकिन, कामिल, खालिद उर्फ खल्ली, सकी मोहम्मद उर्फ सकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गोतस्करी में प्रयुक्त केंटरा और एक कार को भी जब्त किया है, साथ ही निगरानी बढ़ाने के लिए पांच नए पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई है। उन्हें बाइक व ड्रैगन लाइट्स भी दी गई हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *