जैन युवाओं की सत्ववृद्धि के लिए माउंटआबू में लगेगा सत्वस्फोट शिविर
जैन युवाओं की सत्ववृद्धि के लिए माउंटआबू में लगेगा सत्वस्फोट शिविर
जयपुर। श्री जिनशासन सेवक संघ द्वारा जैन युवाओं की सत्ववृद्धि तथा शारीरिक और मानसिक दृष्टि से उन्हें तैयार करने के लिए जैन आचार्यों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में 19 मई से 25 मई 2024 तक आबू पर्वत पर 6 दिवसीय सत्र “सत्वस्फोट” का आयोजन किया रहा है।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के युवा वर्ग को शारीरिक और मानसिक दृष्टि से समाज व देश के लिए काम करने हेतु प्रेरित करना है। अर्बुद गिरिराज (माउंट आबू) पर प्रभु श्री आदिनाथ की छत्र छाया में लगने वाला यह शिविर अद्भुत होगा।
मई, जून के माह में अनेक वर्षों से जैन धार्मिक शिविरों का आयोजन तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रशिक्षण वर्ग लगते हैं, जहाँ स्वयंसेवकों को शारीरिक सुदृढ़ता के साथ राष्ट्रीयता की शिक्षा प्रदान की जाती है। 19 से 25 मई तक देलवाड़ा मंदिर परिसर में आयोजित सत्वस्फोट शिविर, माउंट आबू इन दोनों का सुन्दर मिश्रण है। इस शिविर में जैन युवाओं के लिए शारीरिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास का स्वर्णिम अवसर है।
आमतौर पर जैन धार्मिक शिविर दिगंबर, स्थानकवासी, खरतर गच्छ, तपागच्छ, तेरापंथी की परम्पराओं के अनुसार आयोजित होते हैं एवं उसी संप्रदाय के अनुसार शिक्षा दी जाती है। परन्तु इस शिविर में संप्रदाय निरपेक्ष जैन धर्म के मूल तत्वों का वर्त्तमान परिप्रेक्ष्य में अध्ययन करवाया जायेगा।
बौद्धिक विकास के लिए इतिहास, संस्कृति, व्यवसाय, अर्थनीति आदि विषयों पर भी विषय विशेषज्ञों का बौद्धिक प्राप्त होगा। साथ ही शारीरिक दृढ़ता के विकास हेतु दण्डयुद्ध, मुष्ठि युद्ध, योगाभ्यास, तलवारबाजी, तीरंदाज़ी आदि कौशल भी सिखाए जाएंगे। श्वेताम्बर एवं दिगंबर समाज के सभी समुदायों के 12 से 35 वर्ष आयु के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा।
शिविर में श्वेताम्बर, दिगंबर दोनों समुदायों के पूज्य आचार्य भगवन्त, मुनि भगवन्त, साध्वी महाराज आदि का सानिध्य प्राप्त होगा। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय स्तर के वरिष्ठ प्रचारकों की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन इस शिविर को गौरवान्वित करेगी।
शिविर में विभिन्न समुदायों के लगभग 40-50 जैन साधु/साध्वी उपस्थित रहेंगे तथा प्रति दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारकों एवं अखिल भारतीय अधिकारियों का बौद्धिक होगा।
Nasal mukt jiven nasa mukt ABU