खेलों से समाज समरस होता है- गोपाल सैनी

खेलों से समाज समरस होता है- गोपाल सैनी

खेलों से समाज समरस होता है- गोपाल सैनीखेलों से समाज समरस होता है- गोपाल सैनी

हिंडौन सिटी। रविवार को हिंडौन सिटी के उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में क्रीड़ा भारती जयपुर प्रांत का कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हुआ। क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सैनी ने संगठन विस्तार, मातृशक्ति को संगठन से जोड़ने, आगामी 8 दिसंबर को प्रस्तावित क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन कराने, जाति प्रथा से प्रभावित हुए बिना खेल से राष्ट्रीय चरित्र निर्माण में निरंतर लगे रहने, पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण आदि विषयों पर अपने विचार रखे।

उन्होंने कहा, हमें एक महान राष्ट्र बनना है तो सबसे पहले हमारे लोगों को स्वस्थ्य और मजबूत होना चाहिये। ऐसा करने में खेलों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। खेलों से समाज समरस होता है।

मेघ सिंह चौहान ने संगठन की वैचारिक पृष्ठभूमि, खेल के स्वत्व (भारतीय) के विचार को विश्व स्तर पर पहुंचाने एवं क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा की व्यवस्था के बारे में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। संगठन के विविध आयामों के प्रांत प्रमुखों ने आयामों से संबंधित कार्यों के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। इस दौरान जयपुर प्रांत के समस्त जिला विभाग संयोजक एवं जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

राजेंद्र सिंह बने प्रांत कार्यकारिणी सदस्य 

सवाई माधोपुर विभाग के विभाग संयोजक रहे राजेंद्र सिंह को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व प्रदान किया गया। करौली जिला मंत्री रहे हरीश पाठक को सवाई माधोपुर विभाग संयोजक तथा करौली जिले के सह मंत्री गोपाल सिंह को करौली जिला मंत्री की जिम्मेदारी दी गई।

मंचासीन अतिथि

कार्यक्रम में उपस्थित श्रोता व दर्शक

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *