पाथेय संस्थान द्वारा कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन
प्रधानमंत्री जी के राष्ट्र के नाम सन्देश में उनकी सातवीं बात के आह्वान – देश के कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करें – के निमित्त डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर कोरोना सेनानी व स्वच्छताकर्मी वीरेंद्र और अभिषेक का पाथेय संस्थान मालवीय नगर ने शॉल ओढ़ाकर व पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। पाथेय संस्थान के वरिष्ठ मार्गदर्शक रमाकान्त के नेतृत्व में प्रबन्ध सम्पादक श्रीमान माणकचंद ने अभिषेक को व पाथेय कण के संपादक मण्डल के सदस्य मनोज कुमार ने वीरेन्द्र को शॉल ओढ़ाया। सह प्रबन्ध सम्पादक ओमप्रकाश ने पुष्प भेंट किए। पुष्प वर्षा के समय कार्यालय प्रमुख मनोज जोशी एवं पास के भवन से राजेन्द्र शर्मा व मीणा साहब भी उपस्थित थे। पाथेय भवन में निवास कर रहे ज्योतिरादित्य ने वॉरियर्स को पाथेय कण का एक अंक – न हिंदु पतितो भवेत भेंट किया। उपस्थित जनों को माणकचंद द्वारा मिश्री का प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर सभी ने भारत माता की जय और वन्देमातरम् का उद्घोष कर कोरोना को हराने का संकल्प लिया।