पाली के जैन मंदिर में चोरी, लाखों के गहने और दानपात्र से रुपए गायब
पाली के जैन मंदिर में चोरी, लाखों के गहने और दानपात्र से रुपए गायब
पाली। राजस्थान में मंदिरों में चोरी, उन पर हमले, गो तस्करी, महिला दुष्कर्म और साइबर क्राइम के मामले अपने चरम पर हैं। प्रदेश में प्रति माह औसत 4 मंदिरों पर हमले व चोरी की घटनाएं हो रही हैं। दुष्कर्म के मामले में प्रदेश प्रथम तो साइबर क्राइम के मामले में देश में नौवें स्थान पर है।
हाल ही में पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित जिनेंद्र विहार जैन मंदिर में बुधवार 18 सितंबर की रात को चोरों ने चोरी की। मंदिर के दरवाजे का ताला न खुलने पर चोरों ने पूरा दरवाजा ही तोड़ दिया और मंदिर में रखी भगवान की प्रतिमा पर चढ़ाए गए लाखों रुपए के गहने और दानपात्र से 70-80 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली।
मंदिर प्रशासन ने दी पुलिस को सूचना
गुरुवार सुबह मंदिर के व्यवस्थापक को चोरी की घटना का पता चला, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मंदिर से चोरी हुए गहनों की अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख रुपए है। घटना की जानकारी मिलने पर जैन समाज के लोगों में भारी रोष फैल गया। चोरी हुए गहनों में सोने का मुकुट और अन्य बहुमूल्य वस्तुएं सम्मिलित थीं।
मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो चोर दरवाजा तोड़ते हुए नजर आए। दोनों चोर युवा थे और जींस पहने हुए थे। एक ने चौकड़ीदार और दूसरे ने काले रंग का शर्ट पहना हुआ था। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
चोरी की घटनाओं से लोग परेशान
मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है, लेकिन पुलिस अधिकांश मामलों में चोरों तक पहुंच ही नहीं पाती। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस चोरी के मामलों में रुचि नहीं दिखाती, जिसके चलते चोरों का साहस बढ़ता जा रहा है। लोग थाने में शिकायत लेकर जाते हैं, लेकिन उन्हें आश्वासन ही मिलता है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग असुरक्षित अनुभव कर रहे हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।