ग्लोबल हो रहा है भारत का UPI
यूपीआई (UPI) ने डिजिटल लेने-देन को बहुत सरल बना दिया है।भारत में लोग कैश के स्थान पर UPI (unified payment interface) के माध्यम से भुगतान करना पसंद करते हैं। पिछले कुछ समय में कई देशों ने भारत की यूपीआई सर्विस को अपनाया है। धीरे धीरे यह ग्लोबल हो रहा है।
12 फरवरी को श्रीलंका और मॉरीशस में भी यूपीआई सेवा लॉन्च कर दी गई है। इससे श्रीलंका और मॉरीशस की यात्रा करने वाले लोगों को ट्रांजेक्शन में आसानी होगी। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ऑनलाइन जुड़कर इस UPI सिस्टम को लॉन्च किया।
श्रीलंका और मॉरीशस में यूपीआई सर्विस शुरू होने के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आज हिन्द महासागर क्षेत्र के तीन मित्र देशों के लिए एक विशेष दिन है। मेरा मानना है कि श्रीलंका और मॉरीशस को यूपीआई प्रणाली से लाभ होगा। डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे से भारत में क्रांतिकारी बदलाव आया है। यूपीआई भारत के साथ साझेदारों को एकजुट करने की नई जिम्मेदारी निभा रहा है।
इससे पूर्व, 2 फरवरी 2024 को फ्रांस में भी यूपीआई सेवा की शुरुआत की गई। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की गणतंत्र दिवस पर भारत यात्रा के बाद यह लॉन्चिंग की गई थी। 25 जनवरी को फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों जयपुर पहुंचे थे। तब प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें यूपीआई भुगतान प्रणाली के बारे में जानकारी दी थी।
फ्रांस की ई-कॉमर्स और भुगतान कंपनी लायरा के साथ एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने अलायंस किया था। इंडियन एम्बेसी के अनुसार एफिल टॉवर देखने के लिए आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों में भारतीय पर्यटकों का दूसरा स्थान है। अब ये पर्यटक यूपीआई के माध्यम से एडवांस बुकिंग कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त एनआईपीएल के सीईओ रितेश शुक्ला का कहना है कि उनका लक्ष्य ऐसी साझेदारी स्थापित करना है, जो उपभोक्ताओं को सुविधाजनक और सुरक्षित भुगतान का समाधान देने में सहयोग कर सके।
कितने देशों में है यूपीआई की सुविधा
एनआईपीएल ने मलेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस, वियतनाम, सिंगापुर, कंबोडिया, दक्षिण कोरिया, जापान, ताइवान और हांगकांग सहित 10 देशों में क्यूआर-आधारित यूपीआई भुगतान को सक्षम करने के लिए लिक्विड ग्रुप के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसी प्रकार नेपाल, भूटान और ओमान ने भी UPI को स्वीकृति दी हुई है।
क्या है UPI
यूपीआई को भारत में 2016 में लॉन्च किया गया था। इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने बनाया है। यूपीआई के माध्यम से पैसे सरलता से किसी दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर किए जा सकते हैं।