छः हजार से अधिक युवाओं ने निकाली युवा उद्यमिता रैली

छः हजार से अधिक युवाओं ने निकाली युवा उद्यमिता रैली

छः हजार से अधिक युवाओं ने निकाली युवा उद्यमिता रैलीछः हजार से अधिक युवाओं ने निकाली युवा उद्यमिता रैली

जयपुर, 12 जनवरी। युवाओं के प्रेरणा स्रोत जिनका जीवन चरित्र युवाओं के लिए प्रेरणादायक है, ऐसे युवा संत स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर स्वाबलंबी भारत अभियान के अंतर्गत जयपुर में 54 शिक्षण संस्थाओं के छः हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने अपने अपने क्षेत्र में युवा उद्यमिता रैली निकाल कर स्वावलंबन का संदेश युवाओं को दिया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और स्वामी जी की वाणी की प्रेरणा से स्वदेशी जागरण मंच के साथ 31 अन्य सामाजिक शैक्षिक आर्थिक संगठन मिलकर संपूर्ण देश में स्वावलंबी भारत अभियान चल रहे हैं। इसका उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना है।

स्वामी विवेकानंद जी के अनुसार हमें ऐसी शिक्षा चाहिए जो युवाओं के चरित्र का निर्माण करे और उन्हें स्वावलंबी बनाए। इसी ध्येय के साथ युवा दिवस पर आयोजित उद्यमिता रैली में शहर के 32 स्कूल, 21 महाविद्यालय और एक प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का सहभाग रहा।

युग प्रवर्तक स्वामी जी की जंयती पर आयोजित युवा उद्यमिता रैली में विद्यार्थियों ने जब बाजार जाएंगे सामान स्वदेशी लेंगे, हम सब ने ठाना है, भारत समृद्ध बनाना है, हर युवा ने ठाना है उद्यमिता को अपनाना है जैसे अनेक प्रकार के उद्घोष रैली में लगाए।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *