बाड़मेर : अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हथियारों की तस्करी का प्रयास नाकाम
बाड़मेर : अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हथियारों की तस्करी का प्रयास नाकाम
बाड़मेर। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 17 जनवरी 2025 को राजस्थान के बाड़मेर जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास हथियारों की तस्करी के बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया। विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर BSF ने ऑपरेशन शुरू किया और इस दौरान चार 9 मिमी ग्लॉक पिस्टल, आठ मैगजीन और 78 जिंदा कारतूस बरामद किए। ये हथियार तारबंदी से कुछ दूरी पर स्थित बीजराड़ थाना क्षेत्र की भभूते की ढाणी (BKD) पोस्ट के पास रेत के टीले में गड़े हुए थे। माना जा रहा है, ये हथियार पाकिस्तान से भारतीय सीमा में लाए गए थे। बीएसएफ और पुलिस की टीमें इस क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चला रही हैं। माना जा रहा है कि यहां और भी हथियार हो सकते हैं। घटना की सूचना मिलने पर बाड़मेर के एसपी नरेंद्र सिंह मीना और बीएसएफ के डीआईजी राज कुमार बस्साटा भी मौके पर पहुंचे।
गणतंत्र दिवस से पहले हथियारों की बरामदी से खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं, और यह पता लगाने की प्रयास कर रही हैं कि ये हथियार तारबंदी के पार से भारतीय सीमा में कैसे पहुंचे।
बाड़मेर जिले में पहले भी इस तरह की तस्करी के प्रयासों का खुलासा हो चुका है। 2009 में मारूड़ी गांव में 8 पिस्टल, 420 कारतूस और 5.860 किलो आरडीएक्स बरामद किया गया था।