क्या दिल्ली की घटना से हम कोई सबक लेंगे?
अवधेश कुमार
क्या दिल्ली की घटना से हम कोई सबक लेंगे?
दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की अकल्पनीय दुखद मृत्यु हर चिंतनशील व्यक्ति को अंदर से हिलाने वाली है। यदि ऐसा नहीं होता है तो मान लीजिए कि हमने अपने अतीत में ठीक प्रकार से झांकने, वर्तमान को संभालने और भविष्य की वास्तविक चिंता करने से अपने को अलग कर लिया है। निश्चित रूप से कोचिंग करने आए उन तीन दुर्भाग्यशाली छात्रों का कोई दोष नहीं है। राव आईएएस स्टडी सर्किल भारतीय सिविल सेवा के कोचिंग की दृष्टि से सबसे पुराना और सम्मानित नाम है। हालांकि पिछले ढाई दशकों में कई ऐसे कोचिंग संस्थान खड़े हो गए हैं, जिनका सम्मान और साख अभ्यर्थियों की दृष्टि में राव के लगभग बराबर ही है। कल्पना करिए अगर इतनी पुरानी और सम्मानित संस्था की आधारभूत संरचना ऐसी है, जहां संकट में छात्रों के बचाव की आपात व्यवस्था नहीं, तो अन्य संस्थाओं की कैसी स्थिति होगी? दुर्घटना के बाद दिल्ली पुलिस और प्रशासन जिस त्वरित गति से कार्रवाई कर रहा है, अगर इन सबने अपनी निर्धारित भूमिका का निर्वहन किया होता तो शायद यह भयानक घटना नहीं घटती। शायद इसलिए क्योंकि इसके दूसरे पहलू भी हैं। व्यावसायिक क्षेत्र में व्यवसायिक भवनों का निर्माण, उसकी आंतरिक संरचना उसमें सुरक्षा उपाय आदि के स्पष्ट मानक बने हुए हैं। बगैर उनके किसी मकान के निर्माण की पूर्णता का प्रमाण पत्र नहीं दिया जा सकता। सुरक्षा उपायों की पूरी जांच के बाद ही उनमें व्यावसायिक गतिविधियां चलाने के कानून और मानक निहित हैं। पहली दृष्टि में देखें तो सामान्य तौर पर हमारी आपकी सबकी दृष्टि में प्रतिदिन दिखने वाले प्रशासनिक सामाजिक भ्रष्टाचार का यह एक त्रासदी पूर्ण उदाहरण है।
घटना के बारे में जानकारी इतनी ही है कि ओल्ड राजेंद्र नगर में बारिश का पानी सड़कों पर भर गया, जो दुकानों-मकानों में घुसने लगा और बड़ी गाड़ियों के यू टर्न लेने से कुछ मिनट के लिए पानी इतनी तेजी से आया कि स्टडी सर्किल के बेसमेंट में लगे शीशे के दरवाजे टूट गए और मिनट में पानी अंदर भर गया। कुछ सौभाग्यशाली छात्र बच के निकल गए। ये तीन नहीं निकल सके। इसे अगर सामान्य दृष्टि से भी विश्लेषित करें तो नालियों, सड़कों पर जल जमाव के बीच यातायात की व्यवस्था, व्यावसायिक स्थलों के बचाव तथा भवन निर्माण में सुरक्षित दरवाजे आदि के पहलू सामने आएंगे। इसके लिए कितने विभाग और लोग अपराधी दिखाई देते हैं, यह बताने की आवश्यकता नहीं। कह सकते हैं कि जब बारिश काफी तेज हो, तो एकाएक पानी का निकास संभव नहीं होता। बिल्कुल सही है। क्या इसके आधार पर ऐसी भयावह घटना को स्वाभाविक माना जा सकता है? बिल्कुल नहीं। दिल्ली के उपराज्यपाल का बयान है कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। यह एक सामान्य सा बयान है। कौन-कौन दोषी हैं इसकी पहचान अपने आपमें सबसे बड़ा प्रश्न होता है। घटना बिल्कुल ताजी है, देशभर का ध्यान है, लोगों में आक्रोश है तो ऐसे समय कार्रवाई होती है। इसके बाद न्यायालय की लड़ाई, साथ ही साथ पूरी स्थिति की समीक्षा और फिर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके सुरक्षा उपाय हमारे समाज और सत्ता प्रतिष्ठान के चरित्र में बहुत कम परिमाण में दिखते हैं। कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया। क्या सड़क के उस स्थान को सील किया जा सकता है, जहां से पानी का तेज झोंका अंदर आया? क्या उन गाड़ियों की पहचान कर दंडित किया जा सकता है, जिन्होंने ड्राइविंग मानकों का उल्लंघन कर गलत तरीके से यू टर्न लिया, जो इस घटना का कारण बना? क्या उस व्यावसायिक क्षेत्र के निर्माण की अनुमति और पूर्णता का सर्टिफिकेट देने वाले सारे लोगों की पहचान संभव है? इसी तरह युवाओं का करियर बनाने के नाम पर चारों तरफ दिख रहे कोचिंग सेंटरों में से कम से कम बड़े नामों की भी एक बार संपूर्ण जांच संभव है? इन प्रश्नों का उत्तर हम आप अच्छी तरह जानते हैं। किसी समस्या को उसकी संपूर्णता में देखने और दूरगामी सोच से स्थाई सामाधन की दिशा में बढ़ने की आवश्यकता होती है। हमने अपनी पूरी शैक्षणिक- सामाजिक-आर्थिक व्यवस्था को इस स्थिति में पहुंचा दिया है, जहां से लगता ही नहीं कि इसकी संभावना बची है। नगरों में निर्माण और उसके संचालन का मुद्दा यहां शीर्ष पर दिखता है। इसके परे देखें तो क्या शिक्षा के लिए इस तरह के कोचिंग सेंटरों की वाकई आवश्यकता है? केवल दिल्ली नहीं पूरे देश में शायद ही कोई ऐसा शहर और कस्बा होगा, जहां परीक्षाओं की तैयारी के नाम पर छोटे – बड़े कोचिंग सेंटर नहीं होंगे। आम प्रतिक्रिया यही होती है कि सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों में अध्ययन-अध्यापन की स्थिति इतनी कमजोर है कि अगर छात्र अतिरिक्त कोचिंग में न जाएं तो उनके लिए वर्तमान प्रतिस्पर्धा के दौर में सफल होना मुश्किल है। प्रश्न उठता है कि आखिर हमारा शैक्षिक ढांचा इतना लचर क्यों हो गया? शिक्षा किसी भी समाज और राष्ट्र का मूल है। जैसी शिक्षा वैसे ही देश और समाज का निर्माण। जिन लोगों ने इस बात पर गहराई से विचार किया कि हमारा देश भारत कभी अगर विश्व के लिए आकर्षण का केंद्र था तो उसकी शिक्षा व्यवस्था कैसी थी, उन्हें इसका उत्तर मिला। प्राचीन वांग्मय में इसके पर्याप्त उदाहरण मिलते हैं कि हमारी शिक्षा छात्रों के लिए सच्चे ज्ञान की उच्चतम अवस्था को प्राप्त कर श्रेष्ठ मनुष्य बनने और समाज को दिशा देने जैसे कर्तव्य निर्वहन पर केंद्रित थे। देश, काल ,परिस्थिति के अनुसार इसमें विषय घटते बढ़ते रहे, किंतु मूल लक्ष्य एक ही रहा। ज्ञात इतिहास में ऐसे विश्वविद्यालय उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम पूरे देश में थे, जहां विदेशों से भी छात्र आते थे। इसलिए भारत को कभी वर्तमान शिक्षा प्रणाली जैसा ढांचा खड़ा करने की आवश्यकता नहीं हुई। हमारे यहां स्वतंत्रता के बाद शिक्षा सुधार के नाम पर परिवर्तनों के प्रयास किए गए, किंतु मूल ढांचा वही रहा, जो हमें अंग्रेजों ने दिया। इस शिक्षा व्यवस्था में छात्र के सामने हम केवल करियर का ही विकल्प देते हैं। किसी भी क्षेत्र में जब सूखा करियर सर्वोपरि होगा तो गलाकाट प्रतियोगिता होगी और फिर उसमें सफल करने के लिए लाखों की संख्या में ऐसे ही संस्थान खड़े होंगे। कोचिंग तो छोड़िए देश में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के कितने निजी संस्थान खड़े हो चुके हैं, इसकी गणना तक असंभव है। जो शिक्षा हमारे यहां स्वाभाविक रूप से समाज व्यवस्था में बिना अतिरिक्त व्यय के अपने आप मिलती थी, वह इतनी खर्चीली हो गयी कि किसी सामान्य आदमी के लिए आज की प्रतिस्पर्धा में स्तरीय शिक्षा दिलाना असंभव सा हो गया है। दुर्भाग्य से पूरी व्यवस्था इसी शिक्षा व्यवस्था से निकले लोगों के हाथों है। इससे संबंधित नैरेटिव और इकोसिस्टम इसी तरह का बना हुआ है। नई शिक्षा नीति में वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप ढांचे और व्यवहार में परिवर्तन का प्रयास है। किंतु इस पूरे इकोसिस्टम और नैरेटिव से खड़े लोग आसानी से इसको साकार नहीं होने देंगे। इसमें लगे लोगों का अनुभव यही आ रहा है कि पाठ्यक्रम में भी भारतीय दृष्टि से एक अध्याय जोड़ने के लिए समितियों में कितना संघर्ष करना पड़ता है। पूरा वातावरण पिछले लगभग डेढ़ सौ वर्षों में ऐसा बना है, कि इससे बाहर निकल कर नई शिक्षा व्यवस्था की ओर बढ़ने की कल्पना से लोग डरने लगते हैं।
राजधानी दिल्ली की घटना होने के कारण यह देशव्यापी विषय बन गया। आप देश भर के प्रमुख शहरों के एक वर्ष के ही इससे संबंधित समाचारों को उठाएंगे तो पता चलेगा कि अलग-अलग प्रकार की अनेकों त्रासदियां इस शिक्षा व्यवस्था के कारण हो रही हैं। छात्र कर्तव्य को समझें, उसका ठीक प्रकार से निर्वहन करें तथा उनके अंदर इतना आत्मविश्वास हो कि हमारे जीवन में कल क्या होगा यह चिंता आए ही नहीं। सत्यनिष्ठ, ईमानदार, परिश्रमी, विश्वास से भरे हुए भारतीय संस्कारों से ओत प्रोत ऐसे नौजवान ही देश और दुनिया में मनुष्य के कल्याणार्थ वातावरण के निर्माण में भूमिका निभा सकेंगे। तो ऐसी घटनाओं से सबक लेकर हम सब इस शिक्षा, करियर आदि से जुड़े पूरे नैरेटिव और इकोसिस्टम को बदलने के लिए जहां जो कर सकते हैं, प्रयास करने चाहिए।