अपनी नहीं दूसरों की भलाई के लिए रक्तदान करें – प्रकाशदास
दिवंगत प्रचारक तरूण जी की स्मृति में रक्तदान व चिकित्सा शिविर
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयपुर महानगर में नगर प्रचारक रहे दिवंगत तरुण जी की स्मृति में सेवा भारती समिति फुलेरा द्वारा गणगौरी बाजार स्थित रामद्वारा भवन में रक्तदान व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ दादू गौशाला निवाई के महंत प्रकाशदास महाराज, सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री द्वारका प्रसाद व क्षेत्रीय विधायक निर्मल कुमावत ने किया। इस अवसर पर प्रकाशदास महाराज ने कहा कि आज हम शिक्षित और सभ्य समाज के नागरिक हैं जो केवल अपनी ही नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं। उन्होंने समाज के सभी लोगों से रक्तदान का आह्वान किया। सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री द्वारका प्रसाद ने कहा कि रक्तदान करना एक पुण्य का काम है। रक्तदान की अहमियत का अहसास तब होता है जब हमारा कोई अपना रक्त के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। ऐसे में हमें स्वयं रक्तदान करने के साथ ही अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
रक्तदान शिविर के बाद रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आयोजित निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में होम्योपैथी के डॉ. राजेश शर्मा, आयुर्वेदिक के डाॅ. महेश कुमावत, डाॅ. दिनेश चौबे, डॉ. अनीता शर्मा, डॉ. मूलचंद जांगिड़ ने भी मरीजों की जांचकर उपचार दिया। इस दौरान सेवा भारती के मंत्री बाबूलाल, रक्तदान समिति के अध्यक्ष डाॅ. गोपाल कुमावत, संरक्षक बिरदाराम चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष रतन राजौरा, उपाध्यक्ष संजय पारीक, थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह समेत अनेकों लोग मौजूद रहे