कोरोना पीड़ितों को सेवा भारती उपलब्ध करवाएगी आयुष 64 औषधि
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सेवा प्रमुख शिव लहरी ने बताया कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के स्वायत्त निकाय व सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को अजमेर के 11 केंद्रों पर आयुष 64 औषधि का वितरण प्रारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय द्वारा तैयार की गई औषधि आयुष 64 सेवा भारती के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना संक्रमित लोगों को उनके घर पर नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी, इसके लिए अजमेर शहर को 11 केंद्रों में विभाजित कर प्रत्येक केंद्र पर कार्यकर्ता और उनकी टीम को जिम्मेदारी दी गई है।
रोगी के परिवार या परिचित व्यक्ति को रोगी का नाम, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, आरटी पीसीआर टेस्ट की दिनांक, कोरोना से संबंधित लक्षण, उम्र आदि की जानकारी केंद्रों पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को उपलब्ध करानी होगी। तभी वे औषधि प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही कार्यकर्ता भी रोगी की सूचना प्राप्त होने पर उन्हें घर तक यह औषधि उपलब्ध करवाएंगे।
इस प्रकार लें औषधि
आयुष मंत्रालय के अनुसार एसिंप्टमैटिक और माइल्ड रोगी 2-2 टेबलेट गुनगुने पानी के साथ भोजन के पश्चात सुबह और शाम 20 दिनों तक ले सकते हैं। मॉडरेट रोगी उक्त औषधि को सुबह, दोपहर और शाम भोजन के पश्चात गुनगुने पानी के साथ दो दो टेबलेट 20 दिनों तक ले सकते हैं। रोगी जो भी औषधि अपने चिकित्सक की सलाह पर ले रहा है उन दवाओं के साथ-साथ आयुष 64 टेबलेट का सेवन कर सकता है। औषधि सेवन के पश्चात यदि कोई समस्या है तो वह निम्न हेल्पलाइन 0141-2631516 नंबर पर संपर्क कर सकता है। यदि रोगी के लक्षणों में लगातार वृद्धि हो रही हो, ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा हो, सांस लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो उसे तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।