झारखंड : सौ सालों में उत्तीम मियां का परिवार इतना बढ़ा कि बस गया पूरा गांव
झारखंड में एक गांव है, जिसकी पूरी आबादी एक ही व्यक्ति उत्तीम मियां की वंशज है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तीम मियां कोई 100 वर्ष पूर्व अपनी पत्नी के साथ रोजगार की खोज में झारखंड के गांव कोडरमा पहुँचे थे। कोई रोजगार नहीं मिलने पर वहीं जंगल में कुछ जगह साफ कर खेती करने लगे तथा रहने के लिए एक झोपड़ी बना ली। उनके पांच पुत्र हुए। इन पांच के 26 लड़के व 13 लड़कियाँ हुईं। उत्तीम मियां के एक पोते हनीफ मियां ने बताया कि प्रारंभ में चचेरे भाई-बहनों के बीच विवाह (निकाह) हुआ। मुस्लिम समाज में यह मान्य है। उसके बाद उनके परिवार में 73 बेटे पैदा हुए। जंगल साफ कर पक्के मकान भी बना लिए, कुछ लोग सरकारी नौकरी मिलने पर दूसरे स्थानों पर चले गए। फिर भी, उत्तीम मियां के परिवार के 800 सदस्य वहीं रहते हैं। उस स्थान को आज ‘नादकरी ऊपरी टोला’ के नाम से जाना जाता है।
उत्तीम मियां के दूसरे पोते 70 वर्षीय मोइनुद्दीन ने बताया कि वर्तमान में उस जगह दो मस्जिद तथा मदरसा का निर्माण हो चुका है और कई सरकारी योजनाओं का लाभ इस गांव को मिल रहा है।