एबीवीपी का मिशन आरोग्य : स्क्रीनिंग अभियान के अंतर्गत की 198 परिवारों की स्क्रीनिंग

एबीवीपी का मिशन आरोग्य : स्क्रीनिंग अभियान के अंतर्गत की 198 परिवारों की स्क्रीनिंग

एबीवीपी का मिशन आरोग्य : स्क्रीनिंग अभियान के अंतर्गत की 198 परिवारों की स्क्रीनिंग

कोटपूतली, 2 जून। एबीवीपी का मिशन आरोग्य निरंतर जारी है। इसके  “स्क्रीनिंग अभियान” के अंतर्गत एबीवीपी के कार्यकर्ता अभी तक 6 बस्तियों/गांवों में जाकर 198 परिवारों के बीच कुल 714 लोगों की टेंपरेचर गन व ऑक्सीमीटर से जांच कर चुके हैं। ऐसे व्यक्ति जिनमें कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखाई देते हैं, उन व्यक्तियों को दवाई भी निशुल्क वितरित की जा रही है। परिषद के नगर अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि अभियान में 4 कार्यकर्ताओं की टोली है। यह टोली अलग-अलग बस्तियों में जाकर कोरोना मुक्ति अभियान में लगी हुई है। कोरोना से बचाव हेतु मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करना, काढ़ा पीना, भौतिक दूरी बनाए रखना, अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह देते हुए टीका लगाने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

एबीवीपी का मिशन आरोग्य : स्क्रीनिंग अभियान के अंतर्गत की 198 परिवारों की स्क्रीनिंग

जिला संयोजक भीम पायला ने बताया कि अभाविप के कार्यकर्ता पिछले एक माह से मिशन आरोग्य अभियान के अंतर्गत अलग-अलग स्थानों में जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं तथा कोरोनाकाल में निरंतर अपनी सेवा दे रहे हैं। टीकाकरण करवाने, कोरोना संक्रमित मरीजों के घर उनकी जांच करने व दवाइयां देने, ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाने आदि में कार्यकर्ता समय की चिन्ता किए बिना लोगों व प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *