कुलभूषण जाधव मामला: जल्द ही सिविल कोर्ट में चल सकता है मुकदमा
पाथेय डेस्क
इस्लामाबाद, 13 नवम्बर । वैश्विक दबाव और अंतरराष्ट्रीय अदालत के कड़े निर्देशों का पाकिस्तान पर शायद असर हो रहा है, तभी तो पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के मामले में बड़ा कदम उठा सकता है। ऐसी खबरें आ रही है कि अब पाकिस्तान में जाधव मामला सैन्य अदालत में नहीं, बल्कि नागरिक अदालत या सिविल कोर्ट में चल सकता है।
दरअसल, पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि पाकिस्तान अपने आर्मी एक्ट में संशोधन करने की तैयारी में है। अगर यह संसोधन होता है तो जाधव को अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ नागरिक अदालत (सिविल कोर्ट) में अपील करने का अधिकार मिल जाएगा। पाकिस्तान का यह इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) की शर्त का हिस्सा है।
आर्मी कोर्ट में चल रहा है जाधव का मुकदमा
आपको बता दें कि पाकिस्तान में जाधव पर आर्मी कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। अभी जो पाकिस्तान में आर्मी ऐक्ट है, उसके तहत ऐसे व्यक्तियों या समूहों को सिविल कोर्ट में अपील करने की अनुमति नहीं होती है। लेकिन, अब कुलभूषण जाधव के लिए एक विशेष संशोधन की खबर है।