केरल के चर्च ने झारखंड में कई जमीनें खरीदी
केरल के बिलिवर्स चर्च ऑफ इण्डिया ने फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट 2010 के तहत मिलने वाले विदेशी फंड का दुरुपयोग कर झारखंड में अरबों रुपये की जमीन खरीदी है। अधिकांश जमीन रांची, खूंटी, लोहरदगा, लातेहार, चतरा व चाईबासा जिलों में खरीदी गई हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय से जानकारी मिलने के बाद झारखंड सरकार की सीआईडी इस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची जिले में चार स्थानों, खूंटी जिले में तीन स्थानों, गुमला जिले में तीन स्थानों, लोहारदगा जिले के भैसमुडों में, चतरा जिले में दो स्थानों तथा प.सिंहभूम में दो स्थानों पर पारिश चर्च बनाने के नाम पर जमीन खरीदी गई हैं। अन्य स्थानों पर वोकेशनल सेंटर व होप सेंटर बनाने के नाम पर जमीन खरीदी गई है।
अंग्रेजों के समय से ही चर्च राजसत्ता तथा धनबल से पूरे भारत में विशेष रूप से आदिवासी क्षेत्रों में सक्रिय हैं तथा शिक्षा-चिकित्सा के नाम पर गरीब आदिवासियों के धर्मांतरण तथा राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलग्न हैं।
दुर्भाग्य कहें या उनकी चतुराई, स्वतन्त्रता के बाद भी उनका धर्मान्तरण तथा नक्सलवाद को समर्थन आज भी बदस्तूर जारी है।