बहुआयामी व्यक्तित्व व राष्ट्र समर्पित था ठेंगड़ी का जीवन शोभायात्रा का आयोजन

जयपुर । आर्थिक विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी की जन्मशती समारोह के तहत शुक्रवार को कई संगठनों द्वारा शहर में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। सुबह ११ बजे गवर्नमेंट हॉस्टल से शुरू हुई शोभायात्रा एमआई रोड, पांच बत्ती, भगवानदास रोड सर्किल, चोमू हाउस होते हुए सरदार पटेल मार्ग पहुंची एवं वापस शहीद स्मारक पर पहुंचकर आमसभा में परिवर्तित हो गई।

आम सभा को सम्बोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष बिशन सिंह तंवर ने कहा कि ठेंगडी का बहुआयामी व्यक्तित्व व जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा। राष्ट्र जीवन के अनेक क्षेत्रों में सुधार हेतु उन्होंने विभिन्न संगठनो की स्थापना की, जिनमें भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, स्वदेशी जागरण मंच, पर्यावरण मंच, सर्वपंथ समादर मंच,सामाजिक समरसता मंच आदि प्रमुख हैं। किसानों व मजदूरों की दशा में सुधार हेतु उन्होंने संसद सहित अनेक मंचों पर आवाज उठाई।

उनके अनुसार पूंजीवाद व साम्यवाद दोनों ही मानव का शोषण करने वाले हैं। भारतीय परिवेश को ध्यान में रख कर आर्थिक विकास कैसा हो इस हेतु अनेक पुस्तकों का लेखन किया। ऐसे मनीषी के विचार और कार्य को आगे विस्तार देना सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है। शोभायात्रा में जन्मशती समारोह समिति के प्रदेश संयोजक सुदेश सैनी, बीएमएस के प्रांतीय अध्यक्ष दीनानाथ रूंथला, प्रांतीय मंत्री हरिमोहन समेत मजदूर संघ, किसान संघ, लघु उद्योग भारती, सहकार भारती,  देशी जागरण मंच व ग्राहक पंचायत से जुड़े लोग शामिल हुए।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *