उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटा, बचाव कार्य जारी
जोशीमठ। उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से जन जीवन को काफी नुकसान हुआ है। कई घर बह गये हैं, 100 – 150 लोगों के मरने की आशंका है। रिणी गाँव में ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को भी तेज बारिश व अचानक पानी आने से भारी नुकसान हुआ है। पावर प्रोजेक्ट के 50 लोग लापता बताए जा रहे हैं। नदी में अचानक पाने आने से अलकनंदा के निचले क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना है। तटीय क्षेत्रों में लोगों को अलर्ट किया गया है। नदी किनारे बसे लोगों को क्षेत्र से हटाया जा रहा है। सावधानी के तौर पर भागीरथी नदी का बहाव रोक दिया गया है। सूचना के लिए सरकार ने 1070 व 9557444486 हैल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
ग्लेशियर धौली गंगा नदी के किनारे-किनारे बह रहा है। एनडीआरएफ की कई टीमें बचाव कार्य में लगी हैं। भारतीय सेना के 600 जवान भी मौके पर भेजे गये हैं।