डॉ. दयाशंकर बावलिया का निधन, आरएसएस के क्षेत्र संघचालक ने व्यक्त की संवेदना
जयपुर, 17 सितम्बर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर- पश्चिम क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने झुंझनूं शहर के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं संघ के विभाग संघ चालक डॉ. दयाशंकर बावलिया के निधन पर संवेदना व्यक्त की है।
क्षेत्र संघचालक ने अपने संदेश में कहा है कि डॉ. दयाशंकर के देवलोक गमन का समाचार सुनकर स्तब्ध रह गया। इस आयु में उनकी सक्रियता तथा उत्साह प्रेरणादायी है। उनका सभी प्रकार के सामाजिक कार्यों में प्रथम पंक्ति में रहकर काम करने स्वभाव रहता था। उन्होंने हंसमुख चेहरे के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक माने संरक्षक की महती भूमिका दीर्घकाल तक सफलतापूर्वक निभाई। परमपिता परमेश्वर के चरणों में पुण्य आत्मा को स्थान मिले यही विनती करता हूं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि परिवारजनों तथा वृहद परिवार (संघ) को उनके प्रेरणादायी जीवन व्यवहार का अनुसरण करने की शक्ति ईश्वर हमें प्रदान करें।
उल्लेखनीय है कि संघ के विभाग संघचालक डॉ. दयाशंकर बावलिया का सोमवार देर शाम जयपुर में निधन हो गया था। वे कुछ दिनों से बीमार थे और जयपुर में निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। डॉ. बावलिया लगभग 20 सालों तक ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रहने के अलावा अन्य कई संस्थाओं से जुड़े थे।