झालावाड़ – RAS परीक्षा केंद्र पर बांटी गईं ईसाइयत के प्रचार के लिए पुस्तकें
RAS परीक्षा केंद्र पर बांटी गईं ईसाइयत के प्रचार के लिए पुस्तकें
राजस्थान में ईसाई मिशनरी किस तरह अपने पांव पसार रहे हैं, इसका एक उदाहरण कल झालावाड़ में देखने को मिला। जब RAS का परीक्षा केंद्र बने इमैनुअल मिशन सेकंडरी स्कूल ने परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों और अभिभावकों को ही ईसाइयत के प्रचार प्रसार के लिए पुस्तकें बांटनी शुरू कर दीं। पुस्तकें देखकर अभिभावक भड़क गए। परीक्षा देने आए छात्रों ने भी इसका विरोध किया। अभिभावकों का कहना था कि उनके बच्चे यहां पर परीक्षा देकर RAS बनने आए हैं न कि किसी धर्म की शिक्षा लेने। स्कूल प्रशासन द्वारा इस तरह से, इस स्थान पर ईसाइयत के प्रचार के लिए पुस्तकें बांटना पूर्णतया गलत है।
घटना की जानकारी मिलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समेत कई अन्य संगठनों के कार्यकर्ता भी वहॉं पहुंच गए। सभी ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और जिला पुलिस अधीक्षक को मामले से परिचित कराया तथा ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।