बाड़मेर के प्रकाश फुलवारिया ने 12वीं कला वर्ग में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया, संघ स्वयंसेवकों ने किया अभिनंदन

बाड़मेर के प्रकाश फुलवारिया ने 12वीं कला वर्ग में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया, संघ स्वयंसेवकों ने किया अभिनंदन

बाड़मेर के प्रकाश फुलवारिया ने 12वीं कला वर्ग में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया, संघ स्वयंसेवकों ने किया अभिनंदन

बाड़मेर, 30 जुलाई। बाड़मेर के प्रकाश फुलवारिया ने 12वीं कला वर्ग के परिणाम में 99.20 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रतिभा किसी सुख-सुविधा की निर्भर नहीं होती। समर्पण, परिश्रम और लगन से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है। ऐसा ही कर दिखाया है बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र के लोहरवा गांव निवासी प्रकाश फुलवारिया ने। परिवार की आर्थिक तंगी के कारण सुविधाओं के अभाव में कड़े परिश्रम के बल पर प्रकाश ने यह सफलता प्राप्त की है। राज्य में टॉपर रहे प्रकाश का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धोरीमन्ना व गुढ़ामलानी के कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया।

इस अवसर पर बाड़मेर जिला संघचालक रिखबदास बोथरा ने कहा कि भौतिक सुख-सुविधाओं के दूर परिवार के कार्यों में हाथ बंटाते हुए अध्ययन कर प्रकाश द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करना युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी संदेश है। वहीं धोरीमन्ना खण्ड संघचालक तेजसिंह ने कहा कि शहर में तो पढ़ाई का माहौल होता है, लेकिन प्रकाश ने एक छोटे से गांव के राजकीय विद्यालय में पढ़ कर सर्वोच्च अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे पूर्व स्वयंसेवकों ने प्रकाश फुलवारिया का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान संघ विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख धन्नाराम बगरू, प्रचार प्रमुख भागीरथ गोसाई, भंवरलाल गोदारा समेत गांव के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *