बीकानेर : भारत-भक्ति की साधना में लीन, संघ के स्वयंसेवकों ने अनुशासन के साथ निकाला पथ संचलन
बीकानेर : भारत-भक्ति की साधना में लीन, संघ के स्वयंसेवकों ने अनुशासन के साथ निकाला पथ संचलन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बीकानेर स्थित आदर्श विद्या मंदिर गंगाशहर में चल रहे संघ शिक्षा वर्ग (द्वितीय वर्ष) के प्रशिक्षणार्थी स्वयंसेवकों ने गुरुवार सायंकाल मुख्य मार्गों से पथ संचलन का अभ्यास किया, सधे कदमों के साथ घोष की ताल पर कदम मिलाते हुए, स्वयंसेवकों ने विभिन्न वाहिनियों के स्वरूप में गंगाशहर आदर्श विद्या मंदिर से होते हुए नोखा रोड, पाबु चौक, इंद्रा चौक से रोशनी घर, मुख्य बाजार से पुनः नोखा रोड होते हुए गंगाशहर आदर्श विद्या मंदिर तक संचलन निकाला।
सूत्रों के अनुसार यह संचलन प्रशिक्षण वर्ग का ही एक हिस्सा है। संघ के 18 मई 2022 से प्रारंभ हुए 20 दिवसीय, द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षण में राजस्थान के तीनों प्रांतों जयपुर, जोधपुर व चित्तौड़ प्रान्त से आए 317 स्वयंसेवक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले 31 मई को तीन दिवसीय प्रवास पर बीकानेर आये हैं।
ग्रीष्मकालीन अवकाश में लगने वाले विभिन्न प्रशिक्षण शिविरों में से द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षण में एक वर्ष सरसंघचालक व अगले वर्ष सरकार्यवाह प्रवास करते हैं। इसी क्रम में इस वर्ष देश भर में हो रहे द्वितीय वर्ष के 15 प्रशिक्षण शिविरों की श्रृंखला में राजस्थान के द्वितीय वर्ष में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले प्रवास पर हैं।
इस दौरान वर्ग में आये हुए शिक्षार्थियों के साथ सरकार्यवाह के संवाद/वार्ता के कार्यक्रम रहे। इस अवसर पर राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम भी उपस्थित थे। 2 जून को महाराणा प्रताप जयंती ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।