शिव के जयकारों से गूंज उठा प्रताप गौरव केंद्र स्थित भक्तिधाम
- जलाभिषेक कर शिव को किया नमन
- मास्क एवं सोशल डिस्टेंस के साथ किए दर्शन
उदयपुर, 11 मार्च। प्रताप गौरव केंद्र स्थित भक्तिधाम में महाशिवरात्रि की प्रातः वेला से ही दर्शनों के लिए भक्तों का आना प्रारंभ हो गया था, हर श्रद्धालु भगवान श्री एकलिंगनाथ के दर्शन को आतुर था। पूजा कर सभी ने एकलिंगनाथ जी की श्रृंगारित प्रतिमा को कैमरे में संजोया।
प्रताप गौरव केंद्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रातः मंगला आरती से पहले ही श्री एकलिंगनाथ जी मंदिर में भक्तों ने दर्शनों के लिए आना प्रारंभ कर दिया। एक ओर आकर्षक सज्जा से सुसज्जित भक्तिधाम का सुगंधित वातावरण सभी को मोहित कर रहा था तो वहीं दूसरी ओर भोलेनाथ के जयकारों एवं भजनों की गूंज श्रद्धालुओं को अलौकिक सुख प्रदान कर रही थी। हर भक्त के मुख से ऊं नमः शिवाय मंत्र स्वतः ही निकल रहा था। ढोलक, मंजीरे एवं ढपली की थाप पर नृत्य कर महिलाएं, पुरुष व बच्चे आनंदित हो रहे थे। मनमोहक वातावरण में प्रातः से दोपहर 2 बजे तक जलाभिषेक किया गया। दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जैसे जैसे दिन गुजरता गया, वैसे वैसे श्रद्धालुओं का हुजूम बढ़ने लगा। जगह- जगह श्रद्धालुओं को रोककर बारी बारी से दर्शनों के लिए भेजा गया। दोपहर दो बजे बाद श्री एकलिंगनाथ जी का विशेष श्रृंगार किया गया।
कोरोना गाइड लाइन के अनुसार कम संख्या के समूहों को ही मंदिर में दर्शन की अनुमति दी गई, जिसके कारण श्रद्धालुओं को कतार में लगकर अपनी बारी की प्रतीक्षा भी करनी पड़ी। सभी को मास्क व जगह जगह हाथ सेनेटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया गया।