रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर छात्राओं ने दी देशभक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुतियां
अभाविप की ओर से हुआ मणिकर्णिका – 2020 समारोह
उदयपुर, 19 नवम्बर। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से उदयपुर में शुक्रवार को ‘मणिकर्णिका-2020’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने ओजस्वी प्रस्तुतियों से सभी को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
महानगर मंत्री वेदांग अग्रवाल ने बताया कि हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित विद्या निकेतन विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आईएएस विनीता बोहरा मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम में नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुमुक्षा शर्मा, द्वितीय स्थान रिया गुप्ता, तृतीय स्थान वन्दना राठौड़ ने प्राप्त किया।
गायन प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान खुशी भाणावात, दूसरा स्थान शहिस्ता खान, तीसरा स्थान सुल्ताना खान ने प्राप्त किया। कविता गायन में प्रिया चारण ने प्रथम, सुल्ताना खान ने द्वितीय और टीना जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में निष्ठा सालवी प्रथम, गौरवी द्वितीय, डिम्पल तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम में सभी एनसीसी कैडेट्स को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि बोहरा ने छात्राओं को कहा कि महारानी लक्ष्मी बाई की जयन्ती पर इस तरह का कार्यक्रम युवाओं में देशभक्ति की भावना भरने का अतुलनीय प्रयास है। प्रान्त मंत्री जयेश जोशी ने भी विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी को लेकर सभी गाइडलाइन का पालन किया गया।