राममंदिर निर्माण शुभारम्भ की खुशी, शहरों से गांवों तक जन-जन ने किया दीपदान
जयपुर, 06 अगस्त। 492 वर्षों के लम्बे संघर्ष व अनेकों बलिदानों के बाद बुधवार को अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि स्थल पर बहुप्रतीक्षित राममंदिर निर्माण कार्य का शुभारम्भ हुआ। मंदिर का भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न होने के साथ देश ही नहीं विदेशों में भी रामभक्तों में अपार प्रसन्नता देखने को मिली। समाज के लोगों ने मंदिरों व घरों में दिए जलाए, रंगोली सजाई तथा आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। कई स्थानों पर भगवा रैली तथा कारसेवकों के सम्मान के कार्यक्रम आयोजित किए गए। अधिकांश जगहों पर देर शाम आतिशबाजी से दीपोत्सव जैसा दृश्य देखने को मिला।
जयपुर में विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय भारत माता मंदिर में जन्मभूमि आंदोलन के दौरान अयोध्या गए कारसेवकों का सम्मान किया गया। विहिप के केन्द्रीय सहमंत्री नरपतसिंह व प्रांतीय अध्यक्ष प्यारेलाल मीणा ने भूप सिंह, राजेश गौतम, प्रभूदयाल, रतन कानूनगो, राजेश धर्मगुरु, रणधीर सिंह, कृष्ण स्वरूप व सुरेश उपाध्याय समेत आठ कारसेवकों का सम्मान किया। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने भगवान श्रीराम की स्तुति वंदना कर जयघोष किया।
वहीं संघ कार्यालय भारती भवन को भी रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। जहां क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम समेत वरिष्ठ प्रचारकों ने दीप जलाकर फल वितरित किए तथा रंगोली सजाकर भगवान की आरती उतारी।
इसके साथ ही जिला मुख्यालयों पर स्थित संघ कार्यालयों में सजावट कर दीपोत्सव किया गया। विद्यार्थी परिषद व विद्या भारती संस्थान के कार्यकर्ताओं ने भी दीपदान किया।
जयपुर प्रांत के प्रमुख मंदिरों की बात करें तो जयपुर शहर के रामचंद्रजी मंदिर में इक्कीस सौ दीपकों से भगवान श्रीराम की आरती की गई। दौसा के मेंहदीपुर बालाजी मंदिर में भगवान को विशेष भोग लगाकर प्रसादी वितरित की गई। यहां बजरंग दल के नेतृत्व में समाज के लोगों ने भगवा रैली निकालकर आतिशबाजी की। इसी प्रकार सालासर बालाजी चूरू, खाटूश्यामजी सीकर, त्रिनेत्र गणेशजी रणथम्भौर, भृर्तहरि मंदिर अलवर समेत कस्बों-गांवों के मंदिरों में भी समाज के लोगों ने व्यापक सहभागिता निभाई तथा राम मंदिर भूमि पूजन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
(साभार वि.सं.के., जयपुर)