श्री राममंदिर भूमिपूजन में मुख्य यजमान के तौर पर शामिल होंगे उदयपुर के सलिल सिंघल

भूमिपूजन में मुख्य यजमान सलिल सिंघल

भूमिपूजन में मुख्य यजमान सलिल सिंघल

उदयपुर, 04 अगस्त। रामनगरी अयोध्या में जन जन के आराध्य प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के भूमिपूजन समारोह में राजस्थान की विशेष भूमिका देखने को मिलेगी। कारसेवा के दौरान सर्वप्रथम राजस्थान के कारसेवकों ने ही अग्रणी भूमिका निभाई थी। इसके बाद जन्मभूमि से जुड़े आंदोलनों में प्रदेश के रामभक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था। कई दशकों तक चले आंदोलनों के बाद अब मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में मरुभूमि के एक अतिथि को मुख्य यजमान बनने का सौभाग्य मिला है।

उदयपुर के सलि​ल सिंघल अयोध्या में पांच अगस्त को श्रीरामलला मंदिर के भूमिपूजन के मुख्य यजमान होंगे। वे श्रीराम मंदिर आंदोलन के प्रणेता अशोक सिंघल के भतीजे हैं। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच पर होंगे। अरविंद सिंघल के बताए अनुसार उनके बड़े भाई सलिल सिंघल, उनकी पत्नी मधु और बेटा मयंक भूमिपूजन समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या जा रहे हैं, जहॉं वे हवन में भी शामिल होंगे। सलिल सिंघल पीआई इंडस्ट्रीज लि. के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक थे और अभी वे चेयरमैन एमेरिटस है। सलिल अभी दिल्ली में रहते हैं और मंगलवार को वे अयोध्या पहुंचेंगे।

श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को बताया था कि कार्यक्रम के मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत रहेंगे। इसके अलावा मंच पर यजमान सलिल सिंघल होंगे, वे अशोक सिंघल जी के बड़े भाई के पुत्र हैं।

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल उन नेताओं में शामिल रहे हैं जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन को धार दी। अशोक सिंघल 1984 में विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए थे, जो कि दिसंबर 2011 तक इस दायित्व पर रहे थे। नवंबर 2015 में उनका निधन हो गया था। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम सुबह 8 से दोपहर बाद 2 बजे तक चलेगा। राममंदिर निर्माण कार्यक्रम में कुल 175 अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *