विद्या भारती के विद्यालयों में अगले सत्र से नवीन शिक्षा नीति लागू होगी

विद्या भारती के विद्यालयों में अगले सत्र से नवीन शिक्षा नीति लागू होगी

विद्या भारती के विद्यालयों में अगले सत्र से नवीन शिक्षा नीति लागू होगीविद्या भारती के विद्यालयों में अगले सत्र से नवीन शिक्षा नीति लागू होगी

जयपुर 25 नवम्बर। अब भय, परीक्षा व बैग मुक्त होगी प्रारंभिक शिक्षा, विद्या भारती अपने 24 हजार विद्यालयों में यह विचार लागू करेगी। शुक्रवार को विद्या भारती संस्थान जयपुर के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विद्या भारती के राष्ट्रीय महामंत्री अवनीश भटनागर ने यह बात कही।

भटनागर ने कहा कि विद्या भारती विश्व का सबसे बड़ा गैर सरकारी शैक्षिक संगठन है, जिसके देशभर में 24 हजार से अधिक नियमित, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व एकल विद्यालय एवं संस्कार केंद्र संचालित हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षा व जीवन दर्शन के विषयों को कक्षाओं में कैसे क्रियान्वित किया जाए और किस प्रकार भारत की शिक्षा, भारत केंद्रित कर नई पीढ़ी को तैयार किया जा सकता है, इस पर विचार करते हुए विद्यालयों में नवीन शिक्षा नीति के अनुसार और विद्यार्थियों में विभिन्न नवाचारों को लागू करने के लिए अगले शैक्षणिक सत्र में पूरे देश के विद्या भारती विद्यालयों में इसे लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए अध्यापकों के प्रशिक्षणों को योजना व चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है।

प्रांत प्रचार प्रमुख रामदयाल सैन ने बताया कि 23 से 25 नवम्बर तक आयोजित अखिल भारतीय प्रशिक्षण टोली बैठक विद्या भारती के क्षेत्रीय कार्यालय सेवाधाम जवाहर नगर जयपुर में चल रही है, जिसमें जयपुर सहित देश भर के श्रेष्ठ 21 शिक्षाविद भाग ले रहे हैं। बैठक में शिक्षकों के प्रशिक्षण सहित शिक्षा नीति के अनुसार कार्यों को लागू करने पर विचार मंथन चल रहा है।

इस अवसर पर प्रशिक्षण संयोजक अशोक पांडा, रावला सूर्यनारायण, सहसंगठन मंत्री गोविंद सिंह, क्षेत्र सहमंत्री प्रेमसिंह शेखावत, राममनोहर शर्मा, विश्व संवाद केंद्र के अशोक शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *