नवनिर्मित श्री करणी माता मंदिर कबीरसर में मूर्ति स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा समारोह
नवनिर्मित श्री करणी माता मंदिर कबीरसर में मूर्ति स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा समारोह
झुंझुनूं। बिसाऊ के निकटवर्ती गांव कबीरसर में कल नवनिर्मित श्री करणी माता मंदिर में मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान गांव में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
प्रातः 7 बजे से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर प्रांगण में हवन शुरू हुआ, जिसमें सभी गांववासियों ने भाग लिया। हवन के बाद गांव की महिलाओं ने कलशयात्रा निकाली, जो गांव के सभी प्रमुख मंदिरों से होते हुए श्री करणी माताजी के मंदिर पहुंची।
कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें टीम गोगामेड़ी वॉरियर्स विजेता व श्री करणी कृपा उप विजेता रही। दोनों टीमों के कप्तान ने ईनाम राशि से गोगामेड़ी का रंग-रोगन करवाने की घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान पेंटिग प्रतियोगिता, रामायण पर प्रश्नोत्तरी, दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और पुश-अप चेलेंज की प्रतियोगिताएं रखी गईं, साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया गया।
प्रतियोगिता में विजेताओं को स्मृति चिन्ह व सद्-साहित्य भेंट किया गया, जिसमें भारतीय सनातन संस्कृति प्रश्नोत्तर व परिवार प्रबोधन जैसे विषयों पर आधारित पुस्तकें शामिल थीं।