सरसंघचालक डॉ. भागवत ने सिंधु दुर्ग और विजय दुर्ग किलों की प्रतिकृति का उद्घाटन किया
सरसंघचालक डॉ. भागवत ने सिंधु दुर्ग और विजय दुर्ग किलों की प्रतिकृति का उद्घाटन किया
मालवण। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत सिंधु दुर्ग जिले में संगठनात्मक प्रवास पर हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सरसंघचालक ने बुधवार को अखिल महाराष्ट्र गिर्यारोहक महासंघ द्वारा तैयार सिंधु दुर्ग और विजय दुर्ग किलों की प्रतिकृति का उद्घाटन किया।
सिंधु दुर्ग की अपनी यात्रा के दौरान, सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने श्री शिव राजेश्वर मंदिर के दर्शन किए। यह किले पर छत्रपति शिवाजी महाराज का एकमात्र मंदिर है, ऐसा अन्य किसी भी किले पर नहीं है। इस अवसर पर मंदिर के ट्रस्टियों के साथ-साथ किले के सरपंच व ग्रामस्थों ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। सिंधु दुर्ग किले की जानकारी ट्रस्टी व सरपंच ने दी।
उन्होंने किले पर भवानी मंदिर के भी दर्शन किए और तेहलनी (निरीक्षण) बुर्ज से अथांग सागर के दर्शन करते हुए स्थानीय लोगों से बातचीत की। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के बाएं पैर और दाहिने हाथ के निशान भी देखे, जो सिर्फ सिंधु दुर्ग किले में अंकित हैं। उन्होंने किले पर स्थित साखरबाव, दहिबाव, दुधबाव कुओं के भी दर्शन किए।