संत रविदास जयंती पर सेवा भारती द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में दिखी सामाजिक समरसता
- सेवा भारती ने आयोजित किया सामूहिक विवाह सम्मेलन
- नवयुगलों को मिला संतों का आशीर्वाद
16 फरवरी, जयपुर। सेवा भारती समिति कोटपूतली द्वारा माघ शुक्ल पूर्णिमा को श्री राम जानकी तृतीय सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में हुए आयोजन में विभिन्न जातियों के पांच जोड़ों का विवाह संस्कार सनातन हिंदू रीति से सम्पन्न हुआ। दूल्हों की बिंदौरी घोड़ी पर गाजे-बाजे के साथ बड़ के बालाजी से मुख्य बाज़ार होते हुए विद्या मंदिर पहुंची। विद्या मंदिर सभागार में संतश्री मंगलदासजी महाराज के आशीर्वाद के साथ वरमाला का कार्यक्रम हुआ।
सेवा भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मूलचंद सोनी ने सेवा भारती द्वारा विभिन्न सामाजिक विषयों पर किए जाने वाले सेवा कार्यों तथा उद्देश्य के विषय में बताया। उन्होंने वर्तमान समय में सादगी के साथ समरसता का संदेश देने वाले सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की महत्ता को रेखांकित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सर्वसमाज के लोगों ने सामूहिक विवाह आयोजन की सराहना करते हुए इसे व्यर्थ के खर्चों से बचाते हुए आदर्श सनातन रीति से विवाह का उदाहरण बताया।
कार्यक्रम में विवाह आयोजन समिति के कार्यकर्ता, जिला समिति, कोटपूतली के प्रबुद्धजन, सेवा भारती महिला मण्डल की कार्यकर्ता, क्षेत्र सह मंत्री महेंद्र भारती, प्रांत मंत्री गिरधारी लाल, सह प्रांत मंत्री महेश गोयल तथा प्रांत संगठन मंत्री द्वारका प्रसाद उपस्थित रहे।