स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का संकल्प, बनेगा विश्व कीर्तिमान

स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का संकल्प, बनेगा विश्व कीर्तिमान

स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का संकल्प, बनेगा विश्व कीर्तिमान

29 जनवरी, जयपुर। स्वाधीनता अमृत महोत्सव पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का संकल्प लेकर क्रीड़ा भारती, पतंजलि योग विद्यापीठ, गीता परिवार, नेशनल योग स्पोर्ट्स फेडरेशन, हार्टफुलनेस व अन्य संस्थाओं ने तैयारियाँ प्रारंभ कर दी हैं। आयुष मंत्रालय द्वारा समर्थित इस संकल्प अभियान के अंतर्गत जयपुर में 30 जनवरी से 7 फरवरी (सूर्य रथसप्तमी) तक सूर्य नमस्कार व योग कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सूर्य नमस्कार व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक कार्यक्रम के रूप में होंगे। इसमें सरकार द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन किया जाएगा।

क्रीड़ा भारती के प्रदेश संयोजक मेघसिंह चौहान ने बताया कि जयपुर महानगर के 25 से अधिक योग संस्थान सूर्यनमस्कार में सहभागी होंगे। जयपुर के हजारों परिवार मिलकर 1 करोड़ से अधिक सूर्यनमस्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि मुनियों द्वारा आविष्कृत सूर्य नमस्कार शरीर, मन तथा बुद्धि के विकास में सहायक है। सूर्य नमस्कार आसनों की व्यवस्थित श्रृंखला है, जिससे दीर्घायु होकर स्वस्थ जीवन किया जा सकता है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि योग- आयुर्वेद के देश के रूप में भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए सूर्यनमस्कार संकल्प से जुड़ें तथा सूर्यनमस्कार को दिनचर्या में अपनाकर जीवन का अंग बनाएं।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *