सूर्य नमस्कार संपूर्ण व्यायाम- ओलंपियन गोपाल सैनी

सूर्य नमस्कार संपूर्ण व्यायाम- ओलंपियन गोपाल सैनी

सूर्य नमस्कार संपूर्ण व्यायाम- ओलंपियन गोपाल सैनी

1 फरवरी, जयपुर। क्रीड़ा भारती एवं अन्य संगठनों द्वारा राजस्थान के सभी 35 जिलों में सूर्य नमस्कार संकल्प कार्यक्रम व्यापक रूप में आयोजित हो रहा है। मंगलवार को जयपुर के चित्रकूट स्टेडियम में क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रसाद महानकर ने पुलिस तथा सेना में भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं को सूर्य नमस्कार कराया। इसी प्रकार क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अर्जुन अवॉर्डी ओलंपियन गोपाल सैनी जल महल की पाल पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों हेतु सूर्य नमस्कार संपूर्ण व्यायाम है।

योगस्थली मेगा सोसायटी के निदेशक योगी राकेश शर्मा व हेमलता शर्मा द्वारा 1 जनवरी से ही लगातार प्रत्येक योग साधक को 100 से अधिक सूर्य नमस्कार कराए जा रहे हैं। क्रीड़ा भारती संस्थान में प्रदेश संयोजक मेघ सिंह ने आसनों के लाभ व बारीकियों से योग साधकों को अवगत कराया।

चौगान स्टेडियम में शिवशक्ति योग ग्रुप के तत्वावधान में सूर्य नमस्कार के लाभ के साथ-साथ स्वस्थ रहने हेतु भोजन व व्यायाम के संदर्भ में सावधानियां बताई गईं। यहां रूपनारायण, अखिल शुक्ला, अश्विनी वोहरा, एडवोकेट डॉ. भानु प्रकाश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

आगामी रविवार को जयपुर में 750 स्थानों पर एक साथ सूर्य नमस्कार करने की योजना बनाई गई है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *