स्वदेशी स्वावलम्बन अभियान को मिला व्यापक जन समर्थन
जयपुर। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा शुरू किए गए स्वदेशी स्वावलंबन अभियान को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। मंच के स्वावलंबन अभियान के प्रथम चरण में डिजिटल हस्ताक्षर अभियान का समर्थन करते हुए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, पूर्व मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम, सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद, दौसा सांसद जसकौर मीणा, राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम गर्ग, क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल, संत दिनेशगिरी महाराज, सेवा भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मूलचंद सोनी समेत राजनीतिक, सामाजिक हस्तियां, संत- महंत, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, चिकित्सक, शिक्षकों समेत भी सामान्य व्यक्ति भी जुड़ रहे हैं। इसके अलावा कई प्रवासी भारतीयों ने भी अभियान से जुडक़र स्वदेशी की मुहिम का समर्थन किया है।
इससे पूर्व 25 अप्रैल को मंच के आग्रह पर राष्ट्रीय स्तर पर घरों में स्वदेशी दिवस मनाया गया था, जिसमें चीन के उत्पादों के बहिष्कार व स्वदेशी को अपनाने का संकल्प लोगों को दिलाया गया। इसके बाद 11 मई को पोखरण दिवस मनाया गया, जो वैश्विक स्तर पर स्वदेशी धमक का बड़ा प्रतीक रहा है।
प्रांत प्रचार प्रमुख धर्मवीर चंदेल ने बताया कि मंच द्वारा स्कूल, कॉलेज के छात्रों को जागरूक किया जाएगा और विदेशी वस्तुओं की होली जलाने, चीन की कुटिल नीतियों पर जनजागरण अभियान चलाने तथा चीनी उत्पादों के बहिष्कार का संकल्प कराया जाएगा। युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे कि वे स्वरोजगार करें और स्वयं का उत्पादन तैयार करें। इसी तरह दुकानदारों को जागरुक करेंगे कि वे अपने आस-पास के लोगों से अच्छे व्यवहारिक संबंध बनाएं ताकि बहुराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनियों को भी टक्कर दी जा सके।