अविरत सेवा में जुटे स्वयंसेवक, अस्पताल में रक्त की कमी होने पर किया रक्तदान

  • गीता मंदिर सेवा समिति टोंक ने आयोजित किया शिविर
  • एक सौ लोगों की हुई स्क्रीनिंग
  • 21 युवाओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

टोंक। कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती समेत समविचारी संगठनों के कार्यकर्ता पिछले लगभग तीन माह से वंचित लोगों की अनथक-अविरत सेवा में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव सप्ताह में टोंक के जिला अस्पताल में रक्त की कमी से परेशान मरीजों को राहत देने के लिए स्वयंसेवकों ने शिविर आयोजित कर रक्तदान किया। गीता मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित शिविर का शुभारम्भ सांगानेर के सह विभाग प्रचारक मोहनसिंह ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। शिविर में 21 युवाओं ने रक्तदान किया, वहीं एक सौ लोगों की स्क्रीनिंग कर उनके रक्त समूह की जांच की गई।

गीता मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वरसिंह ने बताया कि कोरोना काल में रक्तदान शिविर आयोजित नहीं होने से अस्पतालों में रक्त की कमी हो गई थी। इसके चलते मरीजों को रक्त उपलब्ध नहीं होने से महंगे दामों में निजी केन्द्रों से रक्त खरीदना पड़ रहा था। ऐसे में समिति द्वारा शिविर आयोजित करके रक्तदान कराया गया। जिसे शहर के राजकीय जिला अस्पताल को मरीजों के उपयोग के लिए जनसेवार्थ दान किया गया है। वहीं कार्यक्रम संयोजक पीयूष चौहान ने बताया कि एक सौ युवाओं के रक्त समूह की जांच की गई है। आगामी दिनों में पुन: शिविर लगाकर रक्तदान किया जाएगा। जिससे कि समाज के अभावग्रस्त व पीडि़त लोगों को मदद मिल सके। इस दौरान समिति के सहमंत्री गोविंद सोनी, सह विभाग प्रचारक मोहनसिंह, नगर प्रचारक सचिन, कार्यवाह प्रदीप, दिनेश, गौरव आदि उपस्थित थे।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *