स्वयंसेवकों के प्रेरणा पुंज हैं धनप्रकाश – होसबोले

103वें जन्मदिवस पर किया अभिनंदन

जयपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक धनप्रकाश त्यागी के 103वें जन्मदिवस पर शुक्रवार को उनका अभिनंदन किया गया। भारती भवन में संघ के सहसरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने त्यागी को माला पहनाई व शॉल भेंटकर शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि धनप्रकाश जी स्वयंसेवकों के प्रेरणा पुंज हैं, जिन्हें संघ के सभी पूजनीय सरसंघचालकों का सान्निध्य प्राप्त हुआ है।

1941 में संघ के स्वयंसेवक बने धनप्रकाश त्यागी 1943 में प्रचारक निकले। देश में गुलामी के कालखण्ड के दौरान संघ के सभी वर्गों का शिक्षण पूरा किया तथा संघ पर लगे प्रथम प्रतिबंध के दौरान जेल भी गए। त्यागी ने उत्तरप्रदेश, हरियाणा, हिमाचल व दिल्ली में प्रचारक रहते हुए विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर संघ कार्य को विस्तार दिया। उन्होंने 1971 से 1996 तक भारतीय मजूदर संघ व 2000 से 2005 तक सेवा भारती में विभिन्न दायित्वों पर रहते हुए संगठनों के कार्य विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जन्मदिवस के अवसर पर क्षेत्र प्रचारक दुर्गादास, सह क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम, अखिल भारतीय गौ सेवा प्रमुख शंकरलाल, अखिल भारतीय पर्यावरण संयोजक गोपाल आर्य, कार्यकारिणी सदस्य गुणवंतसिंह कोठारी, प्रांत प्रचारक डॉ शैलेंद्र, कार्यालय प्रमुख सुदामा समेत स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *