“स्वाधीन भारत में सिन्धियुनि जी जद्दोजहद’’ मासिक अदबी गोष्ठी आयोजित

“स्वाधीन भारत में सिन्धियुनि जी जद्दोजहद’’ मासिक अदबी गोष्ठी आयोजित

“स्वाधीन भारत में सिन्धियुनि जी जद्दोजहद’’ मासिक अदबी गोष्ठी आयोजित

जयपुर, 24 मार्च। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा स्वाधीन भारत के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “स्वाधीन भारत में सिन्धियुनि जी जद्दोजहद’’ विषयक मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन आज अकादमी कार्यालय झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर में किया गया।

गोष्ठी की अध्यक्षता भीलवाड़ा के वरिष्ठ साहित्यकार गुलाब मीरचंदानी ने की। गोष्ठी में अजमेर के जयकिशन गुरबानी ने “स्वाधीन भारत में सिन्धियुनि जी रोजगार जे क्षेत्र में जद्दोजहद’’, अजमेर के “चन्द्रप्रकाश दादलानी ने स्वाधीन भारत में सिन्धी कहाणीकारनि जी जद्दोजहद’’, गोपाल ने “स्वाधीन भारत में सिन्धियुनि जी पहिंजी सुणप कायम रखण में जद्दोजहद’’, हीना सामनानी ने “स्वाधीन भारत में सिन्धी भाषा ऐं संस्कृतिअ खे बचाइण लाइ जद्दोजहद’’, दिलीप रामचंदानी ने “स्वाधीन भारत में सिन्धी नाटककारनि जी जद्दोजहद’’ विषयों पर विस्तार से पत्र वाचन किया। चित्रेश रिझवानी, हेमा मलानी एवं गुलाब मीरचन्दानी ने “स्वतंत्र भारत में सिन्धियुनि जी जद्दोजहद’’ पर अपनी-अपनी शानदार कवितायें प्रस्तुत कीं।

गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. खेमचंद गोकलानी, रमेश रंगानी, भीलवाड़ा के डॉ. एस.के. लोहानी, प्रिया ज्ञानानी एवं सिन्धी भाषी साहित्यकार, पत्रकार, अकादमी के पूर्व सदस्य एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। गोष्ठी का मंच संचालन हेमा मलानी ने किया।

गोष्ठी में अकादमी सचिव संजय झाला ने भीलवाड़ा के साहित्यकार डॉ. एस.के.लोहानी की पुस्तक ‘मेरी कलम से’ साझा काव्य संग्रह का विमोचन किया।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *