हाईफा दिवस, जब भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस के बल पर मुक्त कराया था हाईफा पोर्ट
- राष्ट्रीय सुरक्षा मंच ने मनाया हाईफा दिवस, याद किया इजरायल के शहीदों को
जयपुर, 24 सितम्बर। राष्ट्रीय सुरक्षा मंच राजस्थान चैप्टर की ओर से बुधवार को इस वर्ष भी हाईफा दिवस मनाया गया। तब ओटोमन एम्पायर के अधीन इजरायल के हाईफा पोर्ट को भारतीय सैनिकों ने अपने अदम्य साहस के बल पर 23 सितम्बर 1918 को मुक्त कराया था। इसी की याद में यह दिवस हर साल मनाया जाता है।
राष्ट्रीय महासचिव जसवीर सिंह ने बताया कि जोधपुर राजस्थान के मेजर दलपत सिंह के नेतृत्व में इस युद्ध एवं बलिदान को चिरस्थायी बनाने के लिए ही फेन्स द्वारा हाईफा विजय दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में फेन्स राजस्थान चैप्टर की ओर से बुधवार को हाईफा विजय दिवस पर भारतीय सैनिकों के योगदान और उनके बलिदान को याद करते हुए अमर जवान ज्योति स्थल पर श्रद्धांजलि दी गई।
फेन्स के प्रदेश महासचिव डॉ. एसएस अग्रवाल ने बताया कि इस बलिदान को चिरस्थायी रखने के लिए नई दिल्ली के त्रिमूर्ति चौक का नाम हाईफा चौक किया गया है। अब त्रिमूर्ति भवन में इस आशय की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि आज का इजरायल 1918 के हाईफा युद्ध में इन 900 भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान की देन है। जोधपुर के मेजर दलपत सिंह शेखावत के नेतृत्व में घुड़सवार भारतीय सैनिक बल के इस बलिदान को युवाओं व आमजन की स्मृति में चिर स्थायी बनाया जा रहा है। फेंस राजस्थान चैप्टर के सचिव एडवोकेट देवेश कुमार बंसल ने बताया कि भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस के प्रतीक इस युद्ध और उसमें बहादुर सैनिकों के बलिदान को नमन् किया।