जैसलमेर में अक्षय तृतीया पर हुआ यज्ञ-हवन का आयोजन

जैसलमेर में अक्षय तृतीया पर हुआ यज्ञ-हवन का आयोजन

जैसलमेर में अक्षय तृतीया पर हुआ यज्ञ-हवन का आयोजन

जैसलमेर, 15 मई। कोरोना महामारी में परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण हो और वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़े इस उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण गतिविधि व सामाजिक संगठनों के आह्वान पर पूरे जैसलमेर जिले में अक्षय तृतीया पर घर-घर यज्ञ-हवन सम्पन्न हुए।

संघ के जिला कार्यवाह जयंत दैया ने बताया कि सैकड़ों परिवारों में सपरिवार पर्यावरण शुद्धि यज्ञ सम्पन्न हुए। प्रातः 10 बजे एक साथ 1000 से अधिक परिवारों में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजन को लेकर परिवारों में उत्साह भी देखने को मिला। बालक, बड़े, बुजुर्ग सभी ने इन यज्ञों में अपनी आहुति देकर राष्ट्र कल्याण, सुख समृद्धि व सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। जैसलमेर शहर सहित सभी खण्डों व ग्रामीण क्षेत्रों में भी यज्ञ-हवन में आहुतियां दी गईं।

पर्यावरण गतिविधि के जिला संयोजक डॉ. उमेश कुमार ने कहा कि सभी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर आने वाले समय में पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए पीपल व वट के वृक्ष अपने आसपास उपयुक्त स्थान देखकर तथा गिलोय बेल अपने घरों में अवश्य लगाएं। परिवार में प्रतिदिन या साप्ताहिक गाय के गोबर की थेपड़ी से धूप, यज्ञ-हवन करना भी वातावरण को शुद्ध करता है, अत: इसे भी अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।

जैसलमेर में अक्षय तृतीया पर हुआ यज्ञ-हवन का आयोजन

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *