अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर अभाविप के छात्र धरने पर, निकाली दंडवत रैली
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर अभाविप के छात्र धरने पर हैं। नॉन कॉलेजिएट छात्रों से विमर्श शुल्क के नाम पर 1000 रुपए की वसूली रोकने, राजस्थान में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए आरपीएससी कॉलेज लेक्चरर भर्ती से पहले सेट (SET) परीक्षा आयोजित करने, विवि में प्रशासनिक कार्यों को डिजिटल करके सिंगल विंडो सिस्टम (Singal Window System) अपनाने, बालिका शिक्षा निशुल्क करने, कुलपति और परीक्षा नियंत्रक पर लगे आरोपों तथा 11.67 लाख के छात्र संघ के बजट के बिलों की जांच करने सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों ने राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर जमकर नारेबाजी की, इसके बाद विवि के गेट से कुलपति सचिवालय तक दंडवत रैली निकाल कुलपति सचिवालय पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद यह निर्णय लिया गया कि मांगें नहीं मानी जाने तक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे।
एबीवीपी के प्रदेश मंत्री व छात्र नेता हुश्यार मीणा ने बताया कि इन मांगों को लेकर तीन बार पहले भी प्रदर्शन किया जा चुका है। अब भी यदि मांगें नहीं मानी गईं तो छात्र विधान सभा का घेराव करेंगे।