अयोध्या से जोधपुर पहुंचे दिग्विजय रथ का हुआ भव्य स्वागत

अयोध्या से जोधपुर पहुंचे दिग्विजय रथ का हुआ भव्य स्वागत
अयोध्या से जोधपुर पहुंचे दिग्विजय रथ का हुआ भव्य स्वागतअयोध्या से जोधपुर पहुंचे दिग्विजय रथ का हुआ भव्य स्वागत
जोधपुर, 27 अक्टूबर। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण का संदेश लेकर देश के भ्रमण पर निकला दिग्विजय रथ बुधवार को जोधपुर पहुंचा। जैसे अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा पूरे देश में दौड़ा था, उसी तर्ज पर राम मंदिर का विशेष रथ भारत भ्रमण पर निकला और 23वें दिन जोधपुर पहुंचा। जोधपुर में जालोरी गेट, सत्संग भवन, झालामंड चौराहे पर उसका भव्य स्वागत हुआ। लोगों ने ढोल नगाड़े बजाए।
रथ करवड़ थाने से शोभायात्रा के रूप में संवित धाम तक लाया गया। रथ का विश्राम संवित धाम में किया गया।
पांच अक्टूबर को अखंड ज्योत के बाद रवाना हुआ था
अयोध्या में चल रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण का संदेश लेकर साधु संतों के नेतृत्व में दिग्विजय यात्रा 5 अक्टूबर को राम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्री रामलला की अखंड ज्योति जलाए जाने के बाद अयोध्या से रवाना हुई। यह रथ यात्रा लगभग 15 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु राम मंदिर मॉडल के दर्शन कर रहे हैं।
अयोध्या से जोधपुर पहुंचे दिग्विजय रथ का हुआ भव्य स्वागत
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *