आत्मविश्वास से जीती जा सकती है किसी भी रोग से जंग – रागिनी शर्मा
उदयपुर, 3 मई। अधिवक्ता परिषद् राजस्थान की उदयपुर इकाई की ओर से एक पंचदिवसीय ई – योग शिविर का आयोजन किया गया। ऑनलाइन आयोजित इस शिविर के तीसरे दिन आर्ट ऑफ़ लिविंग की योग प्रशिक्षिका एडवोकेट रागिनी शर्मा ने प्राणायाम, नाड़ी शोधन, मुद्रा, आसन आदि के बारे में बताते हुये स्वस्थ मन के मस्तिष्क और शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों पर भी प्रकाश डाला और सभी को मन को स्वस्थ रखने एवं आत्मविश्वास से जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने विभिन्न रोगों, जिज्ञासाओं एवं समस्याओं से सम्बन्धित प्रश्नों के भी उत्तर दिए।
शिविर की संयोजिका अधिवक्ता भूमिका चौबीसा ने बताया कि शिविर के तीसरे दिन योग शिविर में प्रतिभागियों का उत्साह चरम पर था। पूरे सत्र के दौरान उनकी भागीदारी संवादात्मक एवं प्रतिक्रियात्मक रही।
तीसरे दिन के शिविर के दौरान श्रीवर्धन, मनोज गौतम, वन्दना उदावत, कुलदीप गौड़, अजय चौबीसा समेत कई अधिवक्तागणों, विधि शिक्षकों, विधि विद्यार्थियों की सपरिवार प्रतिभागिता रही। तकनीकी सहयोग एडवोकेट पल्लवी वैष्णव का रहा।
शिविर के चौथे दिन मंगलवार को विवेकानंद केन्द्र, कन्याकुमारी द्वारा योग सत्र लिया जायेगा।