सैनिकों व राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान करने वाली एकता कपूर की वेब सीरीज का देशभर में हो रहा विरोध

एकता कपूर वेबसीरीज xxx uncensored-2

डॉ. शुचि चौहान

एकता कपूर वेबसीरीज xxx uncensored-2

टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर इस बार अपनी वेब सीरीज XXX: Uncensored 2 को लेकर चर्चा में हैं। इसके कंटेंट पर लोगों का आक्रोश लगातार सामने आ रहा है। देशभर में प्राथमिकियॉं दर्ज कराई जा रही हैं। मुंबई, हैदराबाद, इंदौर, गुरुग्राम आदि के बाद अब जयपुर के भट्टाबस्ती थाने में भी एक सैनिक की पत्नी पूजा अवाना ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

सीरीज की डायरेक्टर एकता कपूर, पटकथा लेखिका जेसिका खुराना और निर्देशक पंखुड़ी रोड्रिक्स के विरुद्ध अश्लीलता परोसने, सेना व राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान करने के आरोप हैं।

हाल ही में एकता कपूर ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर एक वेब सीरीज XXX प्रदर्शित की है। इसके सीजन टू में एक दृश्य है जिसमें एक महिला अपने आर्मी अफसर पति के बॉर्डर पर देश सेवा के लिए जाने के बाद पुरुष मित्र को घर बुलाती है और उसे वर्दी पहनाकर उसमें पति को इमेजिन करती है। दोनों इंटिमेट होते हैं और इसी बीच वह महिला वर्दी को फाड़ती हुई दिखाई जाती है।

पूरे देश में फैले आक्रोश के बाद एकता कपूर ने इस सीन को कथित तौर पर हटा लिया है। इस मामले में पहली प्राथमिकी मुंबई के खार पुलिस थाने में बिग बॉस सीरियल से चर्चा में आए यू ट्यूबर विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ द्वारा दर्ज कराई गई। प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया। इसके बाद ट्विटर पर #ALTBalaji_Insults_Army ट्रेंड होने लगा और लोग एकता कपूर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। विकास पाठक का आरोप है कि एकता कपूर ने XXX: Uncensored 2 के माध्यम से भारतीय सेना और उसकी वर्दी का अपमान किया है।

इससे पहले कनफेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने भी इसे लेकर राष्ट्रपति से शिकायत की थी। एसोसिएशन के महासचिव रणबीर सिंह का कहना है कि लाखों जवान इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना फिल्मांकन का विरोध करते हैं। यह सीमाओं पर तैनात 24 लाख सेना एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों की वर्दी की गरिमा एवं प्रतीक का सरासर अपमान है।

मीडिया में विकास पाठक के वकील अली काशिफ खान द्वारा इस प्रकरण में एकता कपूर को आर्मी से माफी मांगने, 100 करोड़ रुपए की पेनल्टी भारत सरकार को देने का लीगल नोटिस भेजने व ऑल्ट बालाजी को बैन करने के लिए हाईकोर्ट में आवेदन करने के समाचार भी हैं।

वहीं एकता कपूर ने इस पूरे विवाद पर अपनी सफाई दी है। उनका कहना है कि एक नागरिक और एक संगठन के तौर पर हम भारतीय सेना का बेहद सम्मान करते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि हमारी देखरेख और सुरक्षा में उनका बेहद अहम योगदान है। यदि किसी मान्यता प्राप्त सैन्य संगठन की तरफ से हमसे माफी मांगने के लिए कहा जाता है, तो हम बिना शर्त माफी मांगने के लिए तैयार हैं।

पिछले कुछ समय में वेब सीरीज की जैसे बाढ़ आ गई है। फ़िल्मों को प्रसारण से पहले सेंसर बोर्ड से पास करना होता है। लेकिन वेब सीरीज़ के मामले में ऐसा नहीं है। वे क्या दिखा रही हैं इसकी निगरानी के लिए कोई संस्था या बोर्ड नहीं है। इसलिए यहॉं मनोरंजन के नाम पर कोई भी कुछ भी दर्शकों के सामने परोस रहा है। इनमें पाताल लोक, द फैमिली मैन, कोड एम, लैला जैसी अनेक वेब सीरीज़ हैं जो सेंसर न होने के कारण एक विशेष प्रकार का कंटेंट परोस रही हैं, जो भारतीय संस्कृति पर प्रहार करने वाला है। इस बारे में वेब सीरीज़ दर्शकों की ओर से वेब सीरीज को सेंसर करने के लिए एक बोर्ड गठित करने की मांग तेज हो रही है।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *