एबीवीपी का कोरोना को लेकर वेबिनार का आयोजन

एबीवीपी का कोरोना को लेकर वेबिनार का आयोजन

एबीवीपी का कोरोना को लेकर वेबिनार का आयोजन

जोधपुर, 11 मई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के थिंक इंडिया आयाम द्वारा कोरोना – तथ्य, मिथक और निदान पर वेबिनार का आयोजन किया गया।

थिंक इंडिया के प्रान्त संयोजक दिव्यांक जाजड़ा ने बताया कि वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में आईसीएमआर मुंबई के वैज्ञानिक डॉ. अरुणा शंकरकुमार और डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के सहायक आचार्य डॉ. तरुण शर्मा रहे। दोनों विशेषज्ञों ने इस महामारी से बचने के लिए मेडिकल साइंस के साथ खान पान और योग का भी बहुत महत्व बताया। वेबिनार के लिए राजस्थान से 163 छात्रों ने पंजीकरण किया। वेबिनार का संचालन शाची सांखला ने किया व दिविक माथुर ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। वेबिनार में मुख्य रूप से थिंक इंडिया के राष्ट्र संयोजक प्रतीक सुथार, एबीवीपी के प्रान्त अध्यक्ष डॉ. बलवीर चौधरी, प्रान्त संगठन मंत्री पुराणसिंह व प्रान्त मंत्री अविनाश खारा रहे।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *