कश्मीर में हिन्दुओं की हत्या के विरोध में बजरंग दल का देशव्यापी प्रदर्शन शनिवार को
जयपुर, 08 अक्टूबर। कश्मीर घाटी में निशाना बनाकर की जा रही हिन्दुओं की हत्या के विरोध में बजरंग दल शनिवार, 9 अक्टूबर को देशव्यापी प्रदर्शन करेगा। राजस्थान में राजधानी जयपुर से लेकर तहसील केन्द्रों तक बजरंग के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे।
विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय ने बताया कि हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में बजरंग दल शनिवार को देश भर में प्रदर्शन करेगा। इस दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बजरंग दल कश्मीर के हिंदू समाज के साथ पूरी शक्ति से खड़ा है। विरोध प्रदर्शन के माध्यम से यही संदेश आंतकियों को दिया जाएगा। जयपुर में कई स्थानों के साथ बड़ी चौपड़ पर भी सुबह 11 बजे कार्यक्रम होगा। राजस्थान में 1000 स्थानों पर पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कश्मीर में एक बार फिर से 1990 के दशक जैसे हालात बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आतंकी चुन-चुन कर हिंदुओं की हत्याएं कर रहे हैं। हत्याओं के पीछे सीमा पार से पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों का हाथ है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A के हटने के बाद अब अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के कारण आतंकवादी घटनाओं में एकाएक वृद्धि हुई है।