कोरोना हारेगा, हम जीतेंगे, स्वयंसेवक कर रहे लोगों को जागरूक

कोरोना हारेगा, हम जीतेंगे, स्वयंसेवक कर रहे लोगों को जागरूक

कोरोना हारेगा, हम जीतेंगे, स्वयंसेवक कर रहे लोगों को जागरूक

उदयपुर। कोरोना कहर बरपा रहा है, लेकिन संघ स्वयंसेवक पूरे सेवाभाव से लोगों की जीवन रक्षा में जुटे हैं। जो बीमार हैं, उन्हें हर प्रकार की हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है और जो स्वस्थ हैं उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े इसके लिए आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर वितरित कर रहे हैं।

कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। इस हेतु सेवा भारती द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को उदयपुर के लाल मगरी सेक्टर-7 में बस्तीवासियों को आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित किया गया एवं कोरोना गाइडलाइन का अनुसरण करते हुए मास्क पहनने, दो गज दूरी बनाए रखने एवं नियमित रूप से साबुन से हाथ धोने के लिए जागरूक किया गया।

जागरुकता अभियान प्रभारी एवं महानगर सहमंत्री प्रकाश  सोनी ने बताया कि 3 मई 2021, सोमवार को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक सेवा भारती द्वारा विद्या निकेतन बालिका माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-4 में निःशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति टीका लगवा सकेंगे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *