खेती किसानी से ही देश की आर्थिक तरक्की- सतीश कुमार

खेती किसानी से ही देश की आर्थिक तरक्की- सतीश कुमार

खेती किसानी से ही देश की आर्थिक तरक्की- सतीश कुमार

  • स्वदेशी जागरण मंच 13 अप्रैल से भूमि सुपोषण अभियान शुरू करेगा

जयपुर, 24 मार्च। स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक सतीश कुमार ने कहा है कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, ऐसे में खेती किसानी के माध्यम से ही भारत आर्थिक रूप से मजबूत हो सकता है। स्वदेशी जागरण मंच खेती किसानी को विकसित करने के लिए 13 अप्रैल से देशभर में भूमि सुपोषण अभियान का श्रीगणेश करेगा, जिसमें स्वदेशी कार्यकर्ता खेतों पर जाकर भूमि पूजन का काम करेंगे।

कुमार स्वदेशी जागरण मंच की जयपुर प्रांत की ऑनलाइन बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से रासायनिक खाद का उपयोग करने से कृषि भूमि की गुणवत्ता कम हुई है, ऐसे में हमें जैविक खेती को प्रोत्साहन देना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच देश में शोध केन्द्र का विस्तार कर समाज जीवन को अच्छा बनाने पर कार्य कर रहा है, इसको लेकर दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोध केंद्र की स्थापना होने जा रही है। स्वदेशी जागरण मंच इस देश से गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, आर्थिक विषमता को दूर करने के लिए शोध को बढ़ावा देगा, जिससे एक अच्छी नीति बन सके और लोगों की आर्थिक विषमता दूर हो सके।

मंच के राष्ट्रीय विचार विभाग सह प्रमुख डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी ने कहा कि भारत की पहचान, भारत के नाम से होनी चाहिए। भारत का गौरव यहां की परिवार संस्कृति, यहां का जीवन स्तर, यहां कि खेती किसानी, यहां का राष्ट्र प्रेम रहा है। उन्होंने एक शोध की चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय, गाय को एक पशु नहीं बल्कि अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। गाय पालने से परिवार में सुख, शांति, समृद्धि और रोगों से भी मुक्ति मिलती है।

स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत प्रचार प्रमुख डाक्टर धर्मवीर चंदेल ने बताया कि बैठक को स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र संयोजक डॉ. धर्मेंद्र दुबे, मंच के पूर्व क्षेत्र संयोजक भागीरथ चौधरी, प्रांत संयोजक देवेंद्र भारद्वाज ने भी संबोधित करते हुए भूमि सुपोषण अभियान पर विस्तार से चर्चा की।

ऑनलाइन बैठक में प्रान्त के विचार विभाग प्रमुख डॉक्टर गुरेन्द्र नाथ भारद्वाज ने अतिथियों का परिचय करवाया और देवेंद्र भारद्वाज ने मंच के कार्य को गति प्रदान करने की दृष्टि से आगामी योजना पर प्रकाश डाला और मंच में नवीन दायित्वों की घोषणाएं कीं। योगेश शर्मा, सांगानेर विभाग संपर्क प्रमुख, पुनीता व्यास, जयपुर महानगर की सह महिला प्रमुख, निर्मल सिंह और वीरेंद्र सिंह सीकर जिले के सह जिला संयोजक बनाये गए। इनके अतिरिक्त जयपुर महानगर और भरतपुर के अन्य दायित्वों की घोषणाएं भी की गईं।

बैठक में मंच के प्रांत संगठक मनोहर शरण, प्रान्त महिला प्रमुख  सुनीता गुप्ता और सह प्रान्त महिला प्रमुख अर्चना मीणा भी उपस्थित रहे। मंच का संचालन डॉ. राम सिंह नाथावत ने किया। कार्यक्रम का आरम्भ गायत्री मंत्र से किया गया जबकि समापन शांति पाठ से हुआ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *